23 SEPT
Credit: Social Media
अक्षय कुमार की पत्नी, एक्ट्रेस और बेहतरीन राइटर ट्विंकल खन्ना अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं.
अब TOI के लिए लिखे एक कॉलम में ट्विंकल ने अपनी मां डिंपल कपाड़िया की तुलना बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी से की. ट्विंकल ने ये भी ख्वाहिश जताई कि काश उनकी मां हेमा मालिनी होतीं.
ट्विंकल ने मजाकिया अंदाज में बताया कि अपने वॉटर प्यूरीफायर फिल्टर से टपकता पानी देखकर उन्हें हेमा मालिनी की याद आ गई. एक्ट्रेस ने लिखा- देश में किसी को भी हेमा जी से ज्यादा साफ पानी देने में इंटरेस्ट नहीं है.
'सालों से वॉटर प्यूरीफायर एंडोर्स करने के बाद हेमा जी नदियों को साफ रखने का संदेश देने के लिए 'गंगा' डांस परफॉर्में भी दे रही हैं.'
'लेकिन क्या हमारे देशवासी उनकी अपील सुनेंगे या फिर ये ऐसा केस बनेगा, जहां आप घोड़े को पानी तक ले जा तो सकते हैं, लेकिन उसे पानी पिला नहीं सकते.'
ट्विंकल ने कहा कि हाल ही में उन्होंने अपनी मां डिंपल कपाड़िया को इस बारे में बताया कि कैसे लोग सड़कों पर कूड़ा फेंकते हैं. उन्हें सड़कों पर पान थूकने में भी दिक्कत नहीं है.
लेकिन जब ट्विंकल ने अपनी मां से देश में साफ सड़कें, पानी, हवा ना होने की शिकायत की तो उनकी मां ने ट्विंकल से कहा- गणपति जुलूस के वक्त भी कम नॉइज पॉल्यूशन होता है, जितना वो करती हैं.
मां से ये सुनकर ट्विंकल बोलीं- मुझे ऐसा पहली बार फील नहीं हुआ है कि हेमा मालिनी को मेरी मां होना चाहिए था.
अगर हेमा मालिनी मेरी मां होती तो हम ना सिर्फ साफ पानी पर खुलकर बात कर पाते, बल्कि मुझे जिंदगीभर के लिए वॉटर प्यूरीफायर की फ्री में सप्लाई भी मिलती.