7 OCT 2024
Credit: Instagram
एक्ट्रेस मालवी मल्होत्रा के साथ चार साल पहले एक हादसा हुआ था, जिसे सोचकर वो आज भी दहशत से कांप जाती हैं.
मालवी ने न्यूज 18 को बताया कि उस हादसे ने उनपर कितना बुरा असर डाला है. वो हद से ज्यादा मेंटल ट्रॉमा से गुजरी हैं.
मालवी ने कहा- फिजिकल चोटों से ज्यादा मैं दिमागी दर्द से गुजरी हूं. मुझे हर वक्त लगता था कि कोई मेरा पीछा कर रहा है.
लेकिन मेरी फैमिली ने मेरा साथ दिया, खासकर मेरे पिता. उन्होंने कहा ये चोटें भर जाएंगी, लेकिन मैं डर के साथ नहीं जी सकती. उन्होंने मुझे सेल्फ डिफेंस सीखने में मदद की.
उन्होंने कहा वो करो जो तुम्हें खुशी देता है. मालवी ने 2019 में पुलिस को दिए स्टेटमेंट में बताया था कि उन्हें एक आदमी ने शादी के लिए प्रपोज किया था.
प्रोड्यूसर योगेश महिपाल सिंह ने जब उन्हें शादी के लिए कहा तो मालवी ने शादी नहीं करूंगी कहकर साफ मना कर दिया था. पर वो एक्ट्रेस के पीछे पड़ गया था.
प्रोड्यूसर ने एक्ट्रेस को रास्ते में धर दबोचा, पेट और हाथ में तीन बार चाकू मारकर फरार हो गया. एक्ट्रेस लंबे समय तक हॉस्पिटल में एडमिट थीं.
हालांकि पुलिस ने योगेश को हिरासत में ले लिया और उसे सजा भी हुई, लेकिन इस इंसीडेंट ने मालवी को जिंदगी भर का घाव दे दिया था.
मालवी ने टीवी सीरियल उड़ान से डेब्यू किया था. वो तेलुगु, हिंदी, मलयालम के साथ साथ तमिल फिल्में भी कर चुकी हैं.