16 MARCH
Credit: Instagram
टीवी टाउन से एक और कपल के ब्रेकअप की खबर सुनने को मिल रही है. जन्नत जुबैर-मिस्टर फैजू के बाद एक और रिश्ता टूटा है.
रूमर्ड कपल प्रियंका चहर चौधरी और अंकित गुप्ता ने एक दूसरे को इंस्टा पर अनफॉलो कर दिया है.
इसके बाद से इंटरनेट पर कपल के ब्रेकअप के कयास लगने लगे हैं. वहीं प्रियंका-अंकित के फैंस ये न्यूज सुनकर शॉक्ड हैं.
उन्होंने भले ही एक-दूजे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो किया हो, लेकिन साथ में तस्वीरों को नहीं हटाया है.
फैंस का मानना था प्रियंका-अंकित अपने रिश्ते को शादी के पड़ाव तक लेकर जाएंगे. अक्सर उनके शादी की अफवाह सुनने को मिलती थी.
दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को पब्लिकली कंफर्म नहीं किया था. वे एक दूसरे को अपना बेस्ट फ्रेंड्स ही बताते थे.
सीरियल उडारियां के सेट पर उनके दिल मिले थे. उनकी पेयरिंग ने फैंस को दीवाना बना दिया था. फिर वे बिग बॉस 16 में साथ दिखे.
कई म्यूजिक वीडियो में वो साथ नजर आए हैं. ब्रेकअप की अटकलों पर अभी तक प्रियंका-अंकित का रिएक्शन सामने नहीं आया है.