1 July 2024
Credit: Instagram
'उड़ारिया' फेम प्रियंका चाहर चौधरी और अंकिता गुप्ता टेलीविजन के फेवरेट कप्लस में से एक हैं.
'उड़ारिया' के बाद बिग बॉस 16 में दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया. अकसर दोनों की शादी की अफवाहें भी उड़ती रहती हैं.
वहीं अब Zoom को दिए इंटरव्यू में प्रियंका ने वेडिंग रूमर्स पर बात की है. एक्ट्रेस से पूछा गया- प्रियंका, अंकिता के साथ आपकी शादी को लेकर सोशल मीडिया पर बहुत बातें हो रही हैं.
'कुछ समय पहले आपने भी इस बारे में बात की थी. क्या आप जल्दी ही शादी करने वाली हैं?' जवाब में प्रियंका कहती हैं- मैंने इस बारे में कब बात की?
'मैं आपको बताती हूं क्या हुआ था. क्या होता है कि मैंने एक लाइन बोली है. उस लाइन को तुमने बीच में कट करके रख दिया. पर अगर इंटरव्यू में पूरी लाइन सुनोगे, तो मेरा वो मतलब नहीं था.'
'वो सिर्फ एक हेडलाइन वैसा बनाया. पर अगर आप पूरा इंटरव्यू देखोगे, तो पता चलेगा कि नहीं ऐसा नहीं कहा गया. वो एक अलग लाइन है.'
'उसको उतना ही कट करके दिखाया गया, जिससे उसे ज्यादा लोग देखें. फैन्स उसे सुनकर खुश हों.' तो प्रियंका ने साफ कह दिया है कि उन्होंने ऐसा नहीं कहा कि वो अंकित से शादी करने वाली हैं.
बाकी उनके इस जवाब ने फैन्स को शॉक्ड कर दिया है. वर्कफ्रंट की बात करें, तो प्रियंका, तुषार कपूर के साथ वेब शो 'दस जून की रात' में नजर आने वाली हैं.