'उड़ारियां' एक्ट्रेस को चलती कार से फेंकने वाला था 'बॉयफ्रेंड', हुआ शॉकिंग खुलासा

29 OCT 2023

Credit: Instagram

बिग बॉस सीजन 17 में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. उड़ारियां सीरियल फेम कपल ईशा मालवीय और अभिषेक को लेकर भी नया सच सामने आया है. 

खास दोस्त ने बताई सच्चाई

शो में ईशा के खास दोस्त समर्थ भी शामिल हो चुके हैं. आने से पहले उन्होंने बॉलीवुड बबल को एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने ईशा और अभिषेक के रिश्ते की सच्चाई बताई. 

समर्थ ने बताया कि दोनों रिलेशनशिप में थे, और अभिषेक के वायलेंट बिहेवियर की वजह से दोनों का ब्रेकअप हुआ था. समर्थ की कही बातें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. 

समर्थ बोले - अभिषेक ईशा से बदसलूकी करता था. उसने न्यू ईयर वाले दिन ईशा को इतना जोर से थप्पड़ मारा था कि उसकी आंख खराब होते होते बची थी. 

ईशा ने एक बार एक बैकलेस फोटो पोस्ट की थी इंस्टाग्राम पर. तो उसने उसे डिलीट करने को कहा और धमकी दी कि चलती कार से नीचे फेंक दूंगा.

उस वक्त दोनों बीच रास्ते ही थे. अभिषेक कार ड्राइव कर रहा था तो ईशा डर गई और उसने पोस्ट डिलीट कर दी.

इतना ही नहीं अभिषेक ईशा का चेहरा तक जलाने की धमकी दे चुका है. वैनिटी वैन में थे ये लोग तो, अभिषेक ने कहा कि गलम चाय तेरे चेहरे पर डाल दूंगा. 

इसके साथ समर्थ ने हैरानी जताते हुए कहा- इसलिए तो उसने ब्रेकअप किया था. मैं शॉक्ड हूं कि बिग बॉस में जाकर ईशा ने समर्थ को एक दिन में ही माफ कर दिया.   

कलर्स पर आने वाले उड़ारियां सीरियल फेम अभिषेक-ईशा के खबरे कई बार आईं, हालांकि ईशा ने हर बार इसे नकारा ही है. एक्ट्रेस की समर्थ के साथ भी रिलेशनशिप की चर्चा है.