6 FEB
Credit: Instagram
मशहूर प्लेबैक सिंगर उदित नारायण के Kiss के किस्से खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं. उनका एक और वीडियो सामने आया है.
ये वीडियो भी किसी कॉन्सर्ट का है. उदित अपनी फीमेल फैंस से घिरे हुए हैं. सभी उनके साथ सेल्फी क्लिक कराने की होड़ में हैं.
सिंगर ने अपने फैंस को बिल्कुल भी निराश नहीं किया और उनके साथ स्टेज पर बैठकर सेल्फी क्लिक कराने लगे.
फैंस की एक्साइटमेंट देख उदित नारायण भी चहक उठे. इसके बाद जो हुआ वो देख यूजर्स की आंखें खुली की खुली रह गई हैं.
उदित फैंस को Kiss करने लगे. किसी को गाल पर Kiss करते हुए दिखे. तो किसी को लिप्स पर Kiss करने के लिए वो ट्रोल हो रहे हैं.
वायरल वीडियो में उदित नारायण अपनी एक फीमेल फैन को पहले गाल पर Kiss करते हैं. फिर लिप्स पर Kiss करने लगते हैं.
सोशल मीडिया पर उदित का ये वीडियो देख फिर से सनसनी मच गई है. उन्हें यूजर्स सीरियल किसर, इमरान हाशमी के गॉडफादर का टैग दे रहे हैं.
इससे पहले किसिंग वीडियो पर उदित ने सफाई देते हुए कहा था कि ये फैंस का प्यार है. उनका दिल साफ है. उन्हें अपने इस एक्शन पर शर्मिंदगी नहीं है.