LIVE शो में उदित नारायण ने फीमेल फैन को किया Lip Kiss, वीडियो देख फैंस हैरान

1 FEB

Credit: Instagram

उदित नारायण बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने सिंगर हैं. उन्होंने कई सुपरहिट एवरग्रीन गाने गाए हैं, जो हर जनरेशन के लोगों के दिल में बस चुके हैं. 

क्यों ट्रोल हो रहे उदित नारायण?

उदित नारायण को हमेशा फैंस का प्यार और इज्जत मिली है. लेकिन अब सिंगर का ऐसा शॉकिंग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद लोगों का उनपर गुस्सा फूट पड़ा है. 

इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में देख सकते हैं कि एक लाइव शो में उदित नारायण स्टेज पर टिप-टिप बरसा पानी गा रहे हैं. गाना गाते हुए उन्होंने कई फीमेल फैंस संग सेल्फी क्लिक कराईं. 

एक फीमेल फैन ने स्टेज के पास आकर सिंगर संग फोटो क्लिक कराने के बाद उन्हें गाल पर Kiss दी, मगर तभी उदित नारायण ने फीमेल फैन को Lip Kiss कर दिया.

उदित नारायण के Lip Kiss करने पर महिला शॉक्ड रह गई. वहां मौजूद लोगों के भी एक पल के लिए होश उड़ गए. 

कुछ और फीमेल फैंस भी उदित संग तस्वीरें क्लिक कराने स्टेज के पास आईं. उदित नारायण ने सभी फैंस संग सेल्फी क्लिक कराने के बाद उन्हें गाल पर Kiss भी किया. 

फीमेल फैंस को गाल और Lips पर Kiss करने पर फैंस उदित नारायण पर भड़क उठे हैं और उन्हें खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं. 

एक यूजर ने उदित को ट्रोल करते हुए कहा- मैं इस वीडियो पर यकीन नहीं कर पा रहा हूं. कोई कह दो कि ये AI जनरेटेड है. 

दूसरे यूजर ने लिखा- अगर ये वीडियो AI जनरेटेड नहीं है तो उदित नारायण ने ये हरकत करके अपनी लेगेसी को बर्बाद कर दिया है.

हालांकि, वायरल किसिंग वीडियो पर अब तक उदित नारायण का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है. देखने वाली बात होगी कि वो ट्रोलिंग पर कैसे रिएक्ट करते हैं.