1 FEB
Credit: Instagram
बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर्स में शुमार उदित नारायण इस समय ट्रोल्स के निशाने पर हैं. लाइव शो में फीमेल फैन को Lip Kiss करने पर उन्हें लोगों से खरी-खोटी सुनने को मिल रही है.
Credit: Credit name
फीमेल फैन को Lip Kiss करते हुए वायरल वीडियो पर अब उदित नारायण ने चुप्पी तोड़ी है. HT संग बातचीत में सिंगर ने कहा कि वो उस मोमेंट में हो गया.
Credit: Credit name
उदित नारायण बोले- मैं बॉलीवुड में पिछले 46 सालों से हूं. मेरी इमेज ऐसी नहीं है कि मैं फैंस को जबरन Kiss करूं, बल्कि फैंस का प्यार देखकर मैं अपने हाथ जोड़ लेता हूं.
Credit: Credit name
मैं स्टेज पर ही फैंस के आगे ये सोचकर सिर झुका लेता हूं कि फिर आज का ये वक्त लौट कर आए ना आए.
Credit: Credit name
उदित नारायण आगे बोले- फैंस इतने दीवाने होते हैं ना. लेकिन हम लोग ऐसे नहीं हैं. हम सभ्य लोग हैं. कुछ लोग इस चीज को बढ़ावा देते हैं और इस तरह प्यार जाहिर करते हैं.
Credit: Credit name
फैंस को लगता है कि उन्हें मिलने का मौका मिल रहा है. तो किसी ने हाथ मिलाने के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया, तो किसी ने हाथ पर Kiss किया. यही सब दीवानगी होती है. उसपर इतना ध्यान नहीं देना चाहिए.
Credit: Credit name
उदित नायारण ने आगे कहा कि उनके वीडियो पर विवाद करने के पीछे कोई सीक्रेट मकसद हो सकता है. सिंगर बोले- मेरी फैमिली की जैसी इमेज है, सब चाहते हैं कि कोई विवाद हो. आदित्य चुपचाप रहता है, कंट्रोवर्सी में नहीं आता. कई लोगों ने ये बात फील की होगी.
Credit: Credit name
मैं जब स्टेज पर गाता हूं तो फैंस के बीच पागलपन होता है. फैंस मुझे प्यार करते हैं. मुझे लगता है कि उन्हें खुश रहने देना चाहिए. वरना हम इस तरह के लोग नहीं हैं. हमें भी उन्हें खुश रखना होता है.
Credit: Credit name
बता दें कि एक लाइव शो में उदित नारायण स्टेज पर 'टिप-टिप बरसा पानी' गाना गाते दिखे थे. इस दौरान एक फीमेल फैन ने स्टेज के पास आकर सिंगर संग फोटो क्लिक कराई थी. तभी उदित नारायण ने फीमेल फैन को Lip Kiss कर दिया.
Credit: Credit name
उदित नारायण के Lip Kiss करने पर महिला शॉक्ड रह गई. वहां मौजूद लोगों के भी एक पल के लिए होश उड़ गए. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही उदित को ट्रोल्स ने घेर लिया. अब उसी पर सिंगर ने सफाई दी है.
Credit: Credit name