'उदित की पप्पी', अपनी Kiss कंट्रोवर्सी पर उदित नारायण ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 2 साल पहले...

11 Mar 2025

Credit: Instagram

बॉलीवुड के फेमस सिंगर उदित नारायण बीते दिनों अपनी Kiss कंट्रोवर्सी को लेकर खूब सुर्खियों में रहे थे. उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया था. 

क्या बोले उदित नारायण?

दरअसल, एक लाइव शो के दौरान जब फीमेल फैन्स उदित के पास सेल्फी लेने के लिए आई थीं तो उदित नारायण ने उन्हें लिप्स पर Kiss कर लिया था, जिसका वीडियो सामने आते ही खूब बवाल हुआ था.

अब उदित नारायण ने खुद अपनी Kiss कंट्रोवर्सी पर रिएक्ट किया है. हाल ही में उदित नारायण फिल्म 'पिंटू की पप्पी' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में पहुंचे थे. 

इवेंट में उदित ने अपने वायरल Kissing वीडियो पर भी बात की. उदित नारायण ने दावा किया कि उनका वायरल Kissing वीडियो दो साल पुराना है, जब वो ऑस्ट्रेलिया कॉन्सर्ट के लिए गए थे. फिर उन्होंने अपनी कंट्रोवर्शियल Kiss पर बात की. 

उदित नारायण बोले- खूबसूरत टाइटल है 'पिंटू की पप्पी', 'उदित की पप्पी' तो नहीं है? ये भी एक इत्तेफाक है कि ये रिलीज होना था, मतलब 'मुझे'. 

वैसे 2 साल पहले का वीडियो है ऑस्ट्रेलिया का, जो आप देख रहे हैं. हां, दो साल पहले का है.

उदित नारायण की बात सुनकर हर कोई हंसने पर मजबूर हो गया. फैंस भी सिंगर के वायरल वीडियो पर रिएक्ट कर रहे हैं.