3 FEB
Credit: Instagram
फीमेल फैंस संग वायरल किसिंग वीडियो के बाद से बॉलीवुड के फेमस सिंगर उदित नारायण विवादों से घिरे हुए हैं. सोशल मीडिया पर उदित नारायण को जमकर ट्रोल किया जा रहा है.
हालांकि, लाइव शो में फैन को Lip Kiss करने पर उदित नारायण ने सफाई भी दे दी है. उन्होंने कहा कि वो सभ्य इंसान हैं. फैंस का उन्हें बेशुमार प्यार मिलता है. उन्हें भी फैंस को खुश रखना पड़ता है. इसलिए इस पर इतना ध्यान नहीं देना चाहिए.
वहीं, इसी बीच उदित नारायण के कुछ पुराने वीडियोज इंटरनेट पर वायरल होने लगे हैं, जिनमें वो कभी स्टेज पर लेजेंडरी सिंगर अलका याग्निक को Kiss करते दिख रहे हैं, तो कभी श्रेया घोषाल को.
इस वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि उदित नारायण स्टेज पर खड़े हैं और श्रेया घोषाल अपना अवॉर्ड लेने स्टेज पर आती हैं. मगर श्रेया को अवॉर्ड देने से पहले उदित नारायण अचानक श्रेया को Kiss कर लेते हैं.
उदित नारायण की इस हरकत से श्रेया शॉक्ड नजर आईं, लेकिन वो मुस्कुराकर सिचुएशन को हैंडल करती दिखीं.
इस वीडियो में देख सकते हैं कि दिग्गज सिंगर अलका याग्निक स्टेज पर परफॉर्म कर रही हैं, तभी उदित नारायण अचानक से आकर अलका याग्निक को गाल पर Kiss कर देते हैं.
उदित नारायण के Kiss करने पर अलका याग्निक शॉक्ड नजर आईं. वो एकदम से पीछे हटती दिखाई दे रही हैं.
वहीं, एक दूसरे शो में जब अलका याग्निक सिंगर कुमार सानू और उदित नारायण के साथ परफॉर्म कर रही थीं, तब परफॉर्मेंस के बीच में उदित नारायण अचानक से अलका याग्निक को गाल पर Kiss करते दिखे थे.
उदित नारायण के सभी पुराने वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर धड़ल्ले से वायरल हो रहे हैं, जिन्हें देखने के बाद उदित नारायण पर फिर से फैंस का गुस्सा फूट पड़ा है.