'एक kiss हो जाए', इवेंट में पैप्स ने उदित नारायण को चिढ़ाया, कमेंट सुन मुस्कुराए फिर...

18 FEB

Credit: Instagram

बीते दिनों मशहूर प्लेबैक सिंगर उदित नारायण चर्चा में आए थे. फीमेल फैन को Kiss करते हुए उनके वीडियो वायरल हुए.

उदित की किसिंग कंट्रोवर्सी

सिंगर ने अपने कॉन्सर्ट में फीमेल फैंस को कभी गाल तो कभी लिप्स पर Kiss किया. ये नजारा देख यूजर्स शॉक्ड हो गए थे.

सिगंर को इस हरकत के लिए जमकर ट्रोल भी किया गया. लेकिन उदित ने हेटर्स से कहा ये उनके और फैंस के बीच का प्यार है.

Kiss कंट्रोवर्सी के बाद सिंगर को हाल ही में द रोशन्स के सक्सेस बैश में देखा गया.  वो इवेंट में पैप्स को पोज दे रहे थे.

लेकिन तभी पैप्स ने उदित नारायण की किसिंग कंट्रोवर्सी का जिक्र कर दिया. उन्होंने सिंगर से मजाक में कहा- सर एक Kiss हो जाए.

ये बात सुनकर उदित मुस्कुराए और वहां से निकल गए. इंटनेट पर ये वीडियो देख फैंस की हंसी नहीं रुक रही है.

Kiss कंट्रोवर्सी के बाद उदित ने अपनी सफाई में खुद को सच्चे दिल का सभ्य इंसान बताया था. वहीं फैंस को पैशनेट कहा था.