मशहूर एक्ट्रेस को क्यों चलानी पड़ी ऑटो रिक्शा? चेहरे पर दिखी मायूसी, बोली- कभी सोचा नहीं था...

17 Feb 2025

Credit: Instagram

एक्ट्रेस नेहा हरसोरा इन दिनों पॉपुलर टीवी शो 'उड़ने की आशा' में नजर आ रही हैं. शो में उन्हें काफी पसंद किया जा रहा है. 

एक्ट्रेस ने चलाई ऑटो रिक्शा

Credit: Credit name

एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो साड़ी पहनकर ऑटो रिक्शा चलाती नजर आईं. 

Credit: Credit name

वीडियो में देख सकते हैं कि नेहा साड़ी पहनकर ऑटोरिक्शा चलाती नजर आ रही हैं. पहले तो वो खुशी-खुशी रिक्शा चलाती हैं और फिर उनके चेहरे पर अचानक मायूसी छा जाती है 

Credit: Credit name

एक्ट्रेस को ऑटो चलाता देख उनके फैंस एक पल के लिए हैरान रह गए. मगर नेहा ने जितनी शानदार तरीके से ऑटो रिक्शा चलाई उनके स्किल्स देख कई फैंस इंप्रेस भी होते नजर आए. 

Credit: Credit name

लेकिन अगर आप भी ये सोच रहे हैं आखिर नेहा ऑटो क्यों चला रही हैं? तो बता दें कि ये वीडियो एक्ट्रेस के शूटिंग सेट का है. शो के एक सीक्वेंस के लिए नेहा ने ऑटोरिक्शा चलाई है. 

Credit: Credit name

एक्ट्रेस ने पिंकविला संग बातचीत में अपना एक्सपीरियंस भी शेयर किया. उन्होंने कहा- अच्छा एक्सपीरियंस था. कुछ अलग सा था. कभी सोचा नहीं था कि मुझे कभी ये करने का मौका मिलेगा. 

Credit: Credit name

नेहा हरसोरा की बात करें तो उनके शो 'उड़ने की आशा' को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है. TRP चार्ट में शो कई बार टॉप लिस्ट में जगह बना चुका है. 

Credit: Credit name

शो में नेहा के अपोजिट कंवर ढिल्लों लीड रोल में दिखाई दे रहे हैं. दोनों की केमिस्ट्री जबरदस्त है.

Credit: Credit name