7 DEC
Credit: Instagram
बार्क रेटिंग में बड़ा उलटफेर हुआ है. नंबर 1 शो अनुपमा से उसका ताज छिना है. बार्क की 48वें हफ्ते की रेटिंग में शो दूसरे नंबर पर खिसका है.
अगर सोच रहे हैं कि 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' नंबर 1 शो बना है, तो आप गलत हैं. टीआरपी लिस्ट में राजन शाही का शो तीसरे नंबर पर है.
तो आखिर में कौन सा शो पहली पोजिशन पर है? कंवर ढिल्लों और नेहा हरसोरा का सीरियल 'उड़ने की आशा' दर्शकों की नंबर 1 पसंद बना हुआ है.
शो में नेहा फूल बेचने का काम करती हैं. वो सायली के किरदार में हैं. नबंर 1 शो की हीरोइन बनने पर नेहा की खुशी का ठिकाना नहीं है.
गुजराती फैमिली से ताल्लुक रखने वाली नेहा ने अपने छोटे से करियर ग्राफ में बड़ी सफलता हासिल कर ली है. स्कूल में पढ़ाई के दौरान वो शोज के लिए ऑडिशन देती थीं.
2021 में नेहा ने टीवी शो 'अग्नि वायु' में अनन्या का रोल प्ले किया था. फिर वो सीरियल 'राज महल', 'थोड़ा सा बादल थोड़ा सा पानी' में दिखीं.
उन्होंने वेब शो स्टेट ऑफ सीज- टेंपल अटैक से फैंटेसी में काम किया है. लेकिन ऑडियंस के बीच सायली के किरदार ने उन्हें पहचान दिलाई है.
रियल लाइफ में नेहा काफी सिंपल रहती हैं. उनकी मिलियन डॉलर स्माइल पर फैंस फिदा रहते हैं. लोगों को उम्मीद है वो खूब तरक्की करेंगी.