11 March 2024
Credit: Social Media
मशहूर एक्ट्रेस काजल अग्रवाल हाल ही में हैदराबाद के फैशन स्टोर के लॉन्च इवेंट में पहुंची थीं.
Credit: Credit name
इवेंट में एक्ट्रेस को देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. लोगों के बीच एक्ट्रेस संग सेल्फी लेने की होड़ मच गई.
Credit: Credit name
एक्ट्रेस संग सेल्फी लेते हुए एक शख्स काजल अग्रवाल को गलत तरीके से छूता नजर आया, जिसके बाद एक्ट्रेस काफी अनकंफर्टेबल दिखीं.
Credit: Credit name
काजल अग्रवाल संग सेल्फी लेते हुए शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देख सकते हैं कि शख्स काजल संग सेल्फी लेने आता है.
Credit: Credit name
लेकिन तभी कैमरे में पोज देते हुए वो एक्ट्रेस की कमर पर हाथ रख देता है. शख्स की इस हरकत से काजल हैरान हो जाती हैं.
Credit: Credit name
वो घरबराकर पीछे हटती दिखीं और शख्स को गुस्से से हटने को कहती नजर आईं. हालांकि, वो तुरंत नॉर्मल हो गईं और इवेंट में कई फैंस को खुशी-खुशी ऑटोग्राफ भी देती दिखीं.
Credit: Credit name
लेकिन एक्ट्रेस को इस तरह बीच इवेंट में गलत तरीके से छूने पर लोग नाराज हो रहे हैं और ऐसी हरकत करने वाले शख्स को सजा देने की मांग कर रहे हैं.
Credit: Credit name
काजल अग्रवाल की बात करें तो वो साउथ की टॉप एक्ट्रेस में शुमार हैं. वो कई हिंदी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. उन्हें सिंघम, स्पेशल 26 जैसी हिंदी फिल्मों में दमदार एक्टिंग करने के लिए जाना जाता है.
Credit: Credit name
इस साल एक्ट्रेस के 4 प्रोजेक्ट पाइपलाइन में हैं, जिसमें एक हिंदी फिल्म Uma भी है.
Credit: Credit name