PC: Uorfi Javed Instagram
20 Aug 2022

उर्फी का कमाल, पहनी पत्थरों से बनी बोल्ड ड्रेस

उर्फी जावेद ने एक ट्रोल को खास अंदाज में जवाब दिया है. 

उर्फी को एक यूजर ने कहा- इसको पत्थर से मारना चाहिए. यूजर के कमेंट पर अब एक्ट्रेस ने पत्थर से ही ड्रेस बना ली है. 

उर्फी जावेद ने कलरफुल स्टोन्स से रिवीलिंग ब्रा और शॉर्ट स्कर्ट बनाकर पहनी है.

रंगीन पत्थरों की ब्रा और स्कर्ट में उर्फी जावेद वाकई में कहर बरपा रही हैं. 

उर्फी ने अपनी अतरंगी ड्रेस के साथ शाइनी आईशैडो-न्यूड लिपस्टिक लगाकर लुक को कंप्लीट किया.

पत्थरों से बनी ब्रा और स्कर्ट में उर्फी जावेद का लुक इलेक्ट्रिफाइंग है. 

पत्थरों से बनी इस अतरंगी ड्रेस में उर्फी जावेद के वीडियो को हजारों लोग लाइक कर चुके हैं.

उर्फी ने अपने लुक से सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. आपको कैसा लगा एक्ट्रेस का अंदाज?

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More