28 Aug 2024
Credit: Uorfi Javed
अपने फैशन च्वॉइसेस के लिए ट्रोल्स के निशाने पर रहने वाली उर्फी जावेद की वेब सीरीज आई है. नाम है 'फॉलो कर लो यार'.
इस सीरीज में उर्फी की मां जाकिया सुल्ताना और बहनों ने डेब्यू किया है. सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धांसू नजर आ रही है.
पर अक्सर ही उर्फी को उनकी फैशन च्वॉइसेस के लिए जान से मारने की धमकी भी मिलती दिखी हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में इस बात पर जाकिया ने रिएक्ट किया.
जाकिया ने कहा- मुझे शुरुआत में इस बात को सुनकर काफी अफेक्ट होता था. पर धीरे-धीरे मैं इसकी आदी हो गई. अब मैं कॉमेंट्स भी नहीं पढ़ती हूं.
"दुनिया में हर तरह का इंसान है. सबको हक है अपनी बात कहने का. हम उन्हें नहीं बदल सकते हैं. कोई बात नहीं. पॉजिटिव लोग अगर हैं तो हेटर्स भी होंगे."
बेटियों ने बहुत कम उम्र में मां जाकिया की जिम्मेदारी उठाई. इसपर उन्होंने कहा- स्थिति ऐसी पैदा हो गई थी कि उन्हें काम करना पड़ा.
"वो लोग क्या करना चाहती हैं, ये खुद तय कर सकती हैं. वो डेडिकेशन के साथ काम करती हैं और आगे भी करती रहेंगी."