50 घंटे शूट के बाद बिगड़ी एक्ट्रेस की हालत, सेट पर हुई बेहोश, कहा- मुझे चक्कर...

23 Aug 2024

Credit: Instagram

अपने फैशन सेंस की वजह से उर्फी जावेद आए दिन लाइमलाइट में रहती हैं. शोबिज में उनकी ये जर्नी आसान नहीं रही.

जब बेहोश हुई थीं उर्फी

फिल्मीज्ञान को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपने शुरुआती दिनों के स्ट्रगल के बारे में बात की.

उर्फी ने बताया कैसे टीवी शो के सेट पर 50 घंटे शूटिंग करने के बाद वो बेहोश हो गई थीं.

वो सीरियल 'मेरी दुर्गा' का हिस्सा थीं. लंबे घंटों तक काम करने का उनकी सेहत पर असर पड़ा. लगातार 50 घंटों की शूटिंग के बाद वो बेहोश हो गई थीं.

उनकी बॉडी इतना सारा वर्कलोड हैंडल नहीं कर पाई थी. एक्ट्रेस ने कहा- 50 घंटे काम करने के बाद मैं और प्रेशर नहीं ले पाई थी.

शो में उर्फी ने आरती सिंघानिया का रोल निभाया था. उन्होंने बताया कि तब वो यंग थीं. सोने के बस 2 घंटे मिलते थे.  इस दौरान बाकी एक्टर्स शूट करते थे.

उर्फी ने कहा- सुबह के 5 बजे शूट चल रहा था और मैं बेहोश हो गई थी. मैं गिर गई थी. मुझे चक्कर आने लगे थे.

वर्कफ्रंट पर उर्फी आज फेमस हैं. फिल्म लव सेक्स और धोखा 2 से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया. उनकी सीरीज 'फॉलो करलो यार' स्ट्रीम हो गई है.