13 FEB
Credit: Instagram
ग्लैमरस क्वीन उर्फी जावेद की एक फोटो ने इंटरनेट पर तहलका मचा रखा है. कयास हैं वो शादी करने जा रही हैं.
फोटो में वो मिस्ट्री मैन संग नजर आई हैं. शख्स उन्हें घुटनों पर बैठकर रिंग पहना रहा है. वहीं उर्फी की खुशी का ठिकाना नहीं है.
एक्ट्रेस की सगाई की फोटो को देख फैंस हैरान हो गए हैं. मिस्ट्री मैन कौन है? क्या सच में उर्फी ने सगाई की है या ये पब्लिसिटी स्टंट है?
ऐसे तमाम सवाल हैं जो उर्फी को लेकर फैंस के जहन में चल रहे हैं. पर सच ये है कि एक्ट्रेस शादी नहीं करने जा रही हैं. ना ही उनकी कोई सगाई हुई है.
वायरल फोटो उनके नए रियलिटी शो एंगेज्ड: रोका या धोखा? की है. ये शो 14 फरवरी से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा.
जहां पर 10 सिंगल लोग एकसाथ 240 घंटे बिताएंगे. उनकी कंपेटिबिलिटी, कम्यूनिकेशन, कॉम्प्रोमाइज को टेस्ट किया जाएगा.
शो को उर्फी और हर्ष गुजराल होस्ट कर रहे हैं. उर्फी संग वायरल फोटो में दिखा शख्स और कोई नहीं बल्कि हर्ष गुजराल हैं.
शो को लेकर फैंस एक्साइटेड हैं. इससे पहले भी उर्फी कई रियलिटी शोज में नजर आई हैं. वो अपने ग्लैमरस अंदाज के लिए फेमस हैं.