मनीषा रानी का डांस देख चिढ़ीं उर्फी, कैमरा पर सुनाए ताने, कैटफाइट देख हैरान मलाइका

13 DEC

Credit: Instagram

डांस रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर वर्सेज सुपर डांसर' के अपकमिंग एपिसोड में डबल धमाल होने वाला है.

उर्फी-मनीषा में टशन

शो में एंटरटेनमेंट की क्वीन उर्फी जावेद और बिहार की मनीषा रानी स्पेशल गेस्ट बनकर आएंगी. दोनों ने डांस शो में स्पाइस ऐड किया.

एक प्रोमो सामने आया है जिसमें मनीषा और उर्फी की कैमरा के सामने कैटफाइट देखने को मिलती है. ऐसा क्यों हुआ चलिए जानते हैं.

स्टेज पर मनीषा रानी भोजपुरी गाने 'तू लगावेलू जब लिपिस्टिक' पर धमाकेदार डांस कर रही हैं. रेमो डिसूजा और कंटेस्टेंट्स ने भी उनके साथ ठुमके लगाए.

मनीषा का डांस देख गीता कपूर और मलाइका अरोड़ा बेहद खुश लगीं, लेकिन उर्फी को ये डांस बिल्कुल पसंद नहीं आया. वो मनीषा की परफॉर्मेंस के दौरान मुंह बनाती दिखीं.

इसके बाद उर्फी ने मनीषा के डांस पर कमेंट करते हुए कहा- तारीफ करने का मन तो नहीं है. तभी मनीषा कहती हैं- 'उर्फी आप चाहे जितनी भी मेरी बुराई कर लें...'

इसका तुरंत जवाब देते हुए उर्फी बोल पड़ती हैं- इसको बुराई नहीं बोलते हैं, इसको बस आईना दिखाना बोलते हैं. दोनों की कैटफाइट देख जज हैरान हो जाते हैं.

सोशल मीडिया पर उर्फी को ट्रोल किया जा रहा है. मनीषा रानी पर तंज कसने और कैमरा के सामने उनकी बेइज्जती करने पर फैंस भड़क गए हैं.

इस प्रोमो ने फैंस की शो देखने की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है. मनीषा-उर्फी की लड़ाई का अंजाम शो ऑनएयर होने पर ही मालूम पड़ेगा.