'बहुत रुलाते हैं', इंडस्ट्री में एक्ट्रेस संग हुई बदतमीजी, बोली- मेरी हालत खराब कर दी 

5 June 2024

Credit: Social Media

फैशनिस्टा उर्फी जावेद अपनी अतरंगी और अनोखी ड्रेसेस को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. उर्फी अपने हर एक लुक पर काफी मेहनत करती हैं.

एक्ट्रेस का खुलासा

बोल्ड लुक्स के अलावा उर्फी जावेद अपने बिंदास और धाकड़ एटीट्यूड के लिए भी जानी जाती हैं. उर्फी कुछ टीवी शोज में भी नजर आ चुकी हैं, लेकिन टीवी पर काम करने का उनका एक्सपीरियंस अच्छा नहीं रहा.

अब बॉलीवुड बबल को दिए एक लेटेस्ट इंटरव्यू में उर्फी जावेद ने टीवी इंडस्ट्री को लेकर बड़ा खुलासा किया है. एक्ट्रेस ने कहा कि अगर आप लीड स्टार नहीं हैं, तो लोग आपको इज्जत नहीं देते.

उर्फी बोलीं- अगर आप शो में लीड एक्टर नहीं हैं, तो बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. लोग आपके साथ अच्छा ट्रीटमेंट नहीं करते हैं.

मैं भी एक शो में साइड कैरेक्टर थी. कुछ-कुछ सेट्स पर बहुत बदतमीजी करते हैं. कुत्तों की तरह ट्रीट करते हैं.

बहुत गंदा ट्रीटमेंट होता है. कुछ प्रोडक्शन हाउस बहुत बेकार हैं. इसमें झूठ क्यों बोलूं?

पेमेंट पर उर्फी ने कहा- पैसों में बहुत लेट करते थे. काट भी लेते थे. बहुत खराब लोग हैं इंडस्ट्री में. बहुत गंदी हालत थी मेरी टीवी में काम करके.

क्योंकि मैं साइड कैरेक्टर करती थी, तो मेरी औकात भी नहीं थी. बहुत रुलाते हैं.

उर्फी के वर्क फ्रंट की बात करें तो इन दिनों वो एमटीवी के स्पिल्टसविला शो में मिसचीफ मेकर के रूप में नजर आ रही हैं.