2 जनवरी 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
सलमान खान और भाग्यश्री स्टारर फिल्म 'मैंने प्यार किया' बॉलीवुड की क्लासिक फिल्मों में से एक मानी जाती है. अब एक्ट्रेस उपासना सिंह ने बताया है कि कैसे वो इसमें भाईजान की हीरोइन होने वाली थीं.
एक इंटरव्यू में उपासना सिंह ने बताया कि पिक्चर के लिए उन्हें सिलेक्ट नहीं किया गया था, क्योंकि वो सलमान खान से हाइट में लंबी थीं. हालांकि डायरेक्टर सूरज बड़जात्या को शुरुआती ऑडिशन में वो सुमन के रोल के लिए पसंद आई थीं.
सिद्धार्थ कन्न संग बातचीत उन्होंने बताया कि सूरज बड़जात्या ने उन्हें ऑडिशन के बाद सिलेक्ट कर लिया था. लेकिन उनके पिता राज कुमार बड़जात्या को उपासना रोल के लिए ठीक नहीं लगीं, इसलिए उन्होंने उपासना को रिजेक्ट कर दिया.
एक्ट्रेस ने बताया कि डायरेक्टर सूरज से उनकी मुलाकात मुंबई में हुई थी. उपासना ने कहा, 'उन्होंने मुझे फिल्म के बारे में, मेरे रोल के बारे में सब बताया. और फिर उन्होंने मुझे सिलेक्ट कर लिया.'
'उसके बाद उन्होंने कहा कि कल आकर मेरे पिता से मिल लीजिएगा. लेकिन मेरी तरफ से सब ओके है. अगले दिन मैं उनके पिता जी से मिली और उन्होंने मुझे रिजेक्ट कर दिया.'
एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें मुंह पर रिजेक्टेड नहीं कहा गया था. लेकिन उन्हें कभी कॉल नहीं किया गया. अपने रिजेक्ट होने का असली कारण बताते हुए उपासना ने बताया कि चीजें अलग दिशा में चली गई थीं.
उपासना ने कहा, 'उन्होंने मुझसे कहा था कि मैं बहाना नहीं बना रहा, लेकिन तुम सलमान से लंबी हो. ये मुझे कहा गया था. वो सलमान से हाइट में छोटी एक्ट्रेस चाहते थे इसलिए मुझे नहीं लिया. वो झूठ नहीं बोल रहे थे.'
बाद में फिल्म 'मैंने प्यार किया' में सलमान खान के साथ एक्ट्रेस भाग्यश्री को लिया गया था. दोनों की जोड़ी हिट साबित हुई और फिल्म को खूब प्यार मिला. आज भी ये फिल्म फैंस की फेवरेट है.