आधी रात को डायरेक्टर ने होटल में बुलाया, मांगे फेवर, एक्ट्रेस ने लगाई लताड़- तुम मेरे पिता की उम्र के...

29 April 2024

Credit: Social Media

उपासना सिंह टीवी और फिल्मों की फेमस एक्ट्रेस हैं. उन्हें श्रीदेवी और अनिल कपूर की फिल्म 'जुदाई' से बड़ी सक्सेस मिली थी.

एक्ट्रेस ने सुनाई आपबीती

फिल्मों के अलावा उपासना सिंह ने कई टीवी शोज में भी काम किया. लेकिन 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में कपिल की बुआ का रोल प्ले करके वो घर-घर में फेमस हो गईं. 

लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में अपनी पहचान बनाना उपासना के लिए इतना आसान भी नहीं था. लेटेस्ट इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपने स्ट्रगल्स पर बात की. 

ईटाइम्स संग बातचीत में एक डरावना इंसीडेंट याद करते हुए एक्ट्रेस बोलीं- मैंने फिल्में भी छोड़ दी थीं. मैं नाम नहीं लूंगी, लेकिन एक साउथ के डायरेक्टर ने मुझे अनिल कपूर के अपोजिट कास्ट किया था. 

मैंने अपने सभी रिश्तेदारों को ये खबर बता दी थी. लेकिन फिर डायरेक्टर ने कॉल करके मुझे होटल में सिटिंग के लिए बुलाया. मैं उस समय सिर्फ 17 साल की थी. समझ भी नहीं थी. 

मैंने अनसे कहा कि मैं अगले दिन आऊंगी, क्योंकि मेरे पास होटल आने का कोई जरिया नहीं है. उन्होंने कहा कि वो मुझे लेने के लिए कार भेज देंगे. 

उन्होंने मुझसे कहा- तुम्हें सिटिंग का मतलब नहीं पता? फिल्म लाइन में आने के लिए सिटिंग तो करनी पड़ती है.

एक्ट्रेस ने बताया कि फिर वो डायरेक्टर की डिमांड समझ गई थीं. उन्होंने उसे खूब लताड़ा था. हालांकि, उनके हाथ से अनिल कपूर संग काम करने मौका निकल गया था, इसलिए वो खूब रोई थीं.

उपासना ने कहा- मैं गुस्से से आगबबूला हो गई थी. मैंने उनसे कहा- तुम ऐसा कैसे कह सकते हो? मैंने डायरेक्टर को उन्हीं के ऑफिस में डांटा.

मैंने उनसे कहा- तुम मेरे पिता की उम्र के हो. तुम मेरे बारे में ऐसा सोच भी कैसे सकते हो? फिर मैं खूब रोई. मैं 7 दिन तक घर से बाहर नहीं निकली थी. फिर मेरी मां ने मुझे हिम्मत दी.