आधी रात डायरेक्टर ने होटल में 'सिटिंग' के लिए बुलाया, एक्ट्रेस ने पंजाबी में दी गालियां, खूब रोईं

3 जनवरी 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

'द कपिल शर्मा शो' में कॉमेडियन कपिल शर्मा की बुआ का रोल करने वाली एक्ट्रेस उपासना सिंह इन दिनों चर्चा में हैं. उन्होंने अपने साथ हुए कास्टिंग काउच का खुलासा किया है.

उपासना संग हुआ कास्टिंग काउच

टीवी के साथ-साथ उपासना सिंह बॉलीवुड और पंजाबी सिनेमा का भी जाना माना चेहरा हैं. साथ ही उन्होंने साउथ इंडस्ट्री में भी हाथ आजमाया हुआ है.

सिद्धार्थ कन्न संग बातचीत में उपासना सिंह ने खुलासा किया कि एक बार एक साउथ डायरेक्टर ने उन्हें आधी रात को अपने होटल के कमरे में 'सिटिंग' के लिए बुलाया था.

उन्होंने कहा, 'एक बड़े साउथ फिल्म डायरेक्टर ने मुझे अनिल कपूर के अपोजिट साइन किया था. मैं जब भी उस डायरेक्टर के ऑफिस जाती, अपनी मां या बहन को साथ ले जाती थी.'

'एक दिन उसने मुझसे पूछा कि मैं ऐसा क्यों करती हूं. उसने मुझे रात साढ़े 11 बजे कॉल किया और मुझसे कहा कि एक होटल में 'सिटिंग' के लिए आना है.'

'मैंने उनसे जिद्द की कि जो भी कहानी है मैं अगले दिन सुन लूंगी, क्योंकि वहां पहुंचने के लिए मेरे पास कार नहीं है. उसने मुझसे पूछा- 'नहीं, तुम सिटिंग का मतलब नहीं समझी?''

उपासना सिंह ने कहा कि वो इसके बाद सो नहीं पाई थीं. अगले दिन वो डायरेक्टर के ऑफिस पहुंच गईं. एक्ट्रेस ने बताया, 'फिर मेरा सरदारनी वाला दिमाग सटका.'

'उसका ऑफिस बांद्रा में था और अगली सुबह मैं वहां पहुंची. वो तीन-चार लोगों के साथ मीटिंग कर रहा था. उसकी सेक्रेटरी ने मुझे बाहर इंतजार करने को कहा, लेकिन मैंने वो नहीं किया.'

'मैं अंदर घुस गई और मैंने उन लोगों के सामने उसे 5 मिनट तक लगातार पंजाबी में गालियां दीं. लेकिन जब मैं उसके ऑफिस से बाहर निकली तो मुझे याद आया कि मैंने कई लोगों को अनिल संग फिल्म साइन करने के बारे में बताया था.'

उपासना ने बताया कि वापस जाते हुए वो फुटपाथ पर चलते हुए खूब रोई थीं. इस वाकये का उनपर खराब असर भी हुआ. एक्ट्रेस ने बताया, 'मैं 7 दिन तक अपने कमरे से बाहर नहीं आई थी.'

'मैं नॉन स्टॉप रो रही थी, सोच रही थी कि मैं लोगों से क्या कहूंगी. लेकिन उन 7 दिनों ने मुझे और ताकतवर बनाया. मेरी मां ने मुझे सपोर्ट करने के लिए खूब मेहनत की थी.'

उपासना सिंह ने आगे कहा, 'मैंने मां के बारे में सोचा और फैसला किया कि मैं फिल्म इंडस्ट्री नहीं छोड़ूंगी.' आज उपासना सिंह मनोरंजन इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं.