KBC-खतरों के खिलाड़ी ने किया बोर, अब मिलेगा एंटरटेनमेंट का डोज, आएंगे नए शो

19 SEPT

Credit: Instagram

टीवी पर वही पुराने सास बहू के ड्रामे देखकर पक गए हैं तो खुश हो जाइए. क्योंकि कई बड़े शोज ऑनएयर होने वाले हैं.

शुरू होंगे नए शोज

काफी समय से देखा जा रहा है कि रियलिटी शो टीआरपी में खास नहीं कर रहे हैं. केबीसी, सारेगामापा, खतरों के खिलाड़ी 14 और इंडियाज बेस्ट डांसर्स का चार्म फीका दिखा.

टीआरपी में इनमें से कोई भी शो टॉप 5 में नहीं है. सीरियल अनुपमा, जनक, ये रिश्ता... के सामने दूसरे शोज की चल नहीं रही है.

लेकिन लगता है आने वाले दिनों में बार्क रेटिंग में बड़ी उथल-पुथल होने वाली है. जानते हैं अपकमिंग शोज के बारे में.

सलमान खान के शो बिग बॉस 18 का अक्टूबर में आगाज होने वाला है. शो का प्रोमो रिलीज हो चुका है. डेट रिवील नहीं की गई है.

नागिन के नए सीजन का फैंस को इंतजार था. अटकलें हैं सीजन 6 अगले साल तक लॉन्च होगा. प्रियंका चहर चौधरी नागिन हो सकती हैं.

इंडियन आइडल सीजन 15 के ऑडिशन राउंड भी शुरू हो चुके हैं. हालांकि शो कब से शुरू होगा इसकी अभी जानकारी नहीं है.

21 सितंबर के 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का सेकंड सीजन शुरू होने जा रहा है. फिल्म 'जिगरा' की टीम पहली गेस्ट बनी है.