एक्ट्रेस ठोड़ी पर लेती रही दर्दनाक फिलर्स, 8-9 साल बाद बदला चेहरा, बोली- बहुत अजीब...

3 Dec 2024

Credit: Urfi Javed

सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद, अपनी फिजीक और पर्सनैलिटी को लेकर काफी कॉन्शियस रहती हैं. ओटीटी पर इनका शो आया है 'फॉलो कर लो यार'. 

उर्फी ने डिजॉल्व कराए फिलर्स

इस शो में उर्फी ने अपनी पर्सनल लाइफ दिखाई है. किस तरह वो इंडस्ट्री में अपनी धाक जमाने की कोशिश कर रही हैं, सबकुछ उसमें डिटेल के साथ दिखाया गया है. 

इस बार उर्फी कुछ और चीजों को लेकर सुर्खियों में आई हैं. दरअसल, उर्फी फेस फिलर्स लेती थीं. पिछले 8-9 साल से ये ले रही हैं. 

उर्फी धीरे-धीरे नैचुरल ब्यूटी की ओर बढ़ रही हैं. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी एक पहले और बाद की फोटो शेयर की है. 

इस फोटो में उर्फी ने बताया है कि वो ठोड़ी के फिलर्स को खत्म कर चुकी हैं. फिलर्स पूरी तरह निकलवा दिए हैं. पिछले 8-9 साल जो वो ले रही थीं.

ऐसे में उर्फी का चेहरा पूरी तरह बदला हुआ नजर आ रहा है. उर्फी ने लिखा- ठोड़ी के फिलर्स निकलवा दिए. सबकुछ डिजॉल्व करा दिया. 

"मैं अपने चेहरे को इस तरह देखने की आदी नहीं हूं, क्योंकि पिछले 8-9 सालों से मैं ठोड़ी में फिलर्स ले रही थी.काफी अजीब लग रहा है मुझे अपना चेहरा."