दुल्हन बनेंगी उर्फी जावेद, भरी महफिल में किसके संग हुईं रोमांटिक? किया Kiss

15 June 2024

Credit: Instagram

कुछ हो ना हो लेकिन सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद और ओरी की बातें जरूर होती रहती हैं. भाई दोनों सोशल मीडिया सेंसेशन जो हैं.

ओरी को डेट कर रहीं उर्फी?

पर अब दोनों को लेकर जो खबर सामने आई है. वो आपको शॉक करने वाली है. बीती रात उर्फी-ओरी को मुंबई में स्पॉट किया गया.

उर्फी ने ओरी संग जमकर पोज दिए. इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने भरी महफिल में बिना झिझक के ओरी को Kiss भी किया.

पैपराजी ने ओरी से पूछा क्या आप उर्फी से शादी करेंगे, जवाब में उन्होंने कहा कि क्यों नहीं, कौन नहीं करेगा.

इसके बाद उर्फी ने पैपराजी से कहा कि तुम लोगों को मेरी शादी की बहुत जल्दी है. वैसे ओरी हां नहीं कर रहा है. वरना मैं शादी कर लूं. 

फैन्स उर्फी और ओरी की जोड़ी को पसंद कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा- पता नहीं क्यों मुझे दोनों बहुत क्यूट लग रहे हैं. अन्य फैन ने लिखा- मेड फॉर ईच अदर लग रहे हैं. 

वहीं कई लोगों ने दोनों को परफेक्ट कपल बताया. हालांकि, बहुत सारे लोग उर्फी और ओरी को साथ देखकर शॉक्ड भी हैं.