21 Sep 2024
Credit: Urfi Javed
टीवी इंडस्ट्री में उर्फी जावेद ने कदम रखा था, पर यहां इनका करियर कुछ आगे न बढ़ सका. उर्फी ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में सपोर्टिंग रोल अदा किया था.
पर उर्फी का कहना है कि टीवी पर जब तक आप लीड रोल नहीं कर रहे हो, तब तक आपको कोई नहीं पूछता. हर कोई आपके साथ बुरा बर्ताव करता है.
उर्फी ने बॉलीवुड बबल संग बातचीत में कहा- मैं टीवी पर कभी वापसी नहीं करना चाहूंगी. टीवी के कई प्रोडक्शन हाउसेस काफी खराब हैं. पेमेंट काट लेते हैं. पेमेंट देने में देरी करते हैं.
"बहुत खराब लोग हैं टीवी में. मेरी बहुत बुरी हालत थी टीवी पर काम करके, क्योंकि मैं एक साइड रोल करती थी. मेरी कोई औकात भी नहीं थी. बहुत रुलाते थे प्रोडक्शन वाले."
"हां, मैं बिग बॉस वालों का दिल से शुक्रिया अदा करना चाहती हूं, क्योंकि मेरी लिए वो काफी फ्रूटफुल मौका था. वहां, भले ही मैं एक हफ्ता रही."
"पर वो मेरे लिए एक्स्पीरियंस था. वहां से निकलने के बाद ही ये सब शुरू हुआ. मेरी करियर ऊंचाइयों तक पहुंचा. पर मैं एक्टिंग में अब कुछ करना चाहती हूं."
"अगर आप मेरे से पूछो कि मैं क्या फिर से रियलिटी शो 'बिग बॉस' करना चाहूंगी तो नहीं. मैं अब ओटीटी या फिल्मों में अपना हाथ आजमाना चाहती हूं."