30 Nov 2024
Credit: Urfi Javed
उर्फी जावेद अपनी फैशन च्वॉइसेस के लिए जानी जाती हैं. जब भी पैपराजी उन्हें कैप्चर करते हैं तो कुछ न कुछ एक्ट्रेस के आउटफिट में अतरंगी ही होता है.
कई बार उर्फी ने अपने आउटफिट्स के साथ एक्स्पेरिमेंट किया है. कुछ समय पहले उर्फी ब्लैक ऑफ शोल्डर गाउन में नजर आई थीं.
इस गाउन के नीचे के हिस्से में पत्तियां और तितलियां लगी हुई थीं. उर्फी ने जैसे ही ताली बजाई, पत्तियां खुल गईं और तितलियां उड़ने लगीं.
ये देख वहां मौजूद हर कोई हैरान था. अब उर्फी अपने इसी गाउन को बेचना चाहती हैं, जिसकी कीमत करोड़ों में उन्होंने रखी है.
उर्फी ने इंस्टाग्राम पर लिखा- दोस्तों, मेरे तितलियों वाले गाउन को इतना प्यार देने के लिए शुक्रिया. मैं इसे अब बेचना चाहती हूं.
"इसकी कीमत मैंने सोचा है कि मैं 3.66 करोड़ रुपये वसूल करूंगी. वो भी कैश में. जो लोग इसे खरीदना चाहते हैं वो मुझे मैसेज कर सकते हैं."
उर्फी के इस पोस्ट पर यूजर्स फिरकी ले रहे हैं. एक्ट्रेस को ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 50 रुपये कम पड़ गए, वरना ले लेता. एक और यूजर ने लिखा- EMI पर दोगी तो ले लूंगा.