27 Aug
Credit: Social Media
फैशन क्वीन उर्फी जावेद का शो 'फॉलो कर लो यार' काफी बज में बना हुआ है. शो में एक्ट्रेस अपनी जिंदगी से जुड़े कई बड़े खुलासे कर रही हैं.
उर्फी ने अपनी लव लाइफ से भी पर्दा उठाया है. एक एपिसोड में एक्ट्रेस ने कहा कि वो बीते 3 साल से सिंगल हैं. वो किसी के साथ इंटीमेट भी नहीं हुई हैं.
उर्फी अपने बिंदास एटीट्यूड में बोलीं- मैंने बीते 3 साल से सेक्स नहीं किया है. तीन साल से मैंने किसी लड़के को Kiss तक नहीं किया. इतना ही नहीं मैंने किसी मर्द से रोमांटिकली बातें तक नहीं की हैं.
उर्फी ने सेक्स और Kiss ना करने का कारण भी बताया. एक्ट्रेस बोलीं- किसी को पता भी है कि मैं सेक्स क्यों नहीं कर रही हूं? उसका भी एक कारण है.
urfi
मैंने तीन साल पहले कसम खाई थी कि जब तक नहीं होगा उर्फी के पास प्राइवेट जेट, उर्फी नहीं होगी किसी से भी इंटीमेट.
मुझे लगता है कि मैं अपनी पूरी जिंदगी एक बहुत ही हाइपर-इंडीपेंडेंट रही हूं. हर चीज लाइफ में अकेले ही की है.
इसलिए मुझे लगता है कि अगर मेरा पार्टनर भी होगा तो मैं उसके सामने भी कमजोर नहीं पड़ूंगी.
बता दें कि एक समय पर उर्फी जावेद टीवी एक्टर पारस कलनावत संग रिलेशनशिप में थीं. लेकिन कुछ समय की डेटिंग के बाद 2017 में दोनों का ब्रेकअप हो गया थ.
तब से उर्फी सिंगल हैं. अब वो किसे अपना हमसफर बनाएंगी ये जानना हर किसी के लिए दिलचस्प होगा.