24 अगस्त 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
उर्फी जावेद अपनी सीरीज 'फॉलो कर लो यार' को लेकर चर्चे में हैं. इस बीच उन्होंने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में शाहरुख खान की जायदाद का कुछ हिस्सा पाने को लेकर बात की.
फोटो क्रेडिट: @mehishah
इंडिया टुडे/आजतक संग इंटरव्यू में उर्फी से कुख्यात होने के अपने सीक्रेट शेयर करने के लिए कहा गया था. इसपर एक्ट्रेस ने कहा कि जैसी वो हैं वैसा बनने के लिए उन्होंने मेहनत की है.
फोटो क्रेडिट: @mehishah
उर्फी ने कहा, 'जो मैंने किया है उसे करने के लिए एक्स-फैक्टर लगता है. करके देख लो. जो मैंने किया है अगर वो करके आप सफल हो गए तो मुझे बहुत खुशी होगी.'
फोटो क्रेडिट: @abeemanyousee
'मैं कभी पीछे नहीं हटी. लोगों ने मेरी हिम्मत तोड़नी चाही. हर कोई मेरे खिलाफ था. लेकिन मुझे जो करना था मैंने किया. मैं अपने लिए ऐसी दुनिया बना रही हूं जहां मैं बहुत-बहुत फेमस हूं.'
'मैं अपने मौकों खुद बनाती हूं. भले ही इसके लिए मुझे कुछ विवादित क्यों न करना पड़े. मुझे फर्क नहीं पड़ता. जब मैं किसी को नुकसान नहीं पहुंचा रही हूं सब ठीक है.'
उर्फी ने कहा कि वो तब तक काम करना नहीं छोड़ेंगी जब तक वो शाहरुख खान जैसा स्टेटस नहीं पा लेतीं. उन्होंने कहा, 'कुछ न चाहना और न जानना ठीक है.'
'अगर आपके पास पैसे हैं और आप बड़े परिवार से आते हो तो ठीक है. जाहिर है कि पैसे न हों तो चीजें मुश्किल हो जाती हैं. मैंने समझ लिया है कि हर कोई मेरे जैसा महत्वकांक्षी नहीं हो सकता है.'
'हर किसी को सक्सेस, फेम और पैसा नहीं चाहिए. कुछ लोग बस जीना चाहते हैं. मैं राज करना चाहती हूं. शाहरुख खान मेरा बेंचमार्क हैं.'
'जब मुझे लगेगा कि मैं दुनिया का शहरख खान हूं (मैं ब्रेक ले लूंगी). अगर शाहरुख मुझे अपनी आधी जायदाद और प्रॉपर्टी दे देते हैं तो क्यों नहीं. मैं रिटायर होना पसंद करूंगी.'