19 MARCH
Credit: Instagram
उर्फी जावेद अपनी बात को बेबाक रखती हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में क्रिकेटर्स की वाइफ्स का सपोर्ट किया है. जिन्हें तलाक के बाद लोगों ने बैश किया है.
युजवेंद्र चहल संग तलाक के लिए इंटरनेट पर धनश्री को ही ट्रोल किया गया. एक्ट्रेस ने इशारों में धनश्री वर्मा को अपना सपोर्ट दिया है.
उर्फी ने ह्यूमंस ऑफ बॉम्बे संग बातचीत में क्रिकेटर्स के तलाक पर उनकी पत्नियों की आलोचना करने वालों को पाखंडी बताया है.
वो कहती हैं- इंडिया में क्रिकेटर्स भगवान हैं. वो तो कुछ गलत कर ही नहीं सकते. क्या वो दूध पीता बच्चा है?
''पार्टनर से अलग होने का जिम्मेदार उसे ही ठहराया जाता है. मुद्दा ये है कि हम में से किसी को नहीं पता बात क्या है. हर कोई बस कल्पना कर रहा है.''
''बस इसलिए कि वो क्रिकेटर है, उसके पास पैसा है. हम लोग सोचते हैं ये लड़की तो गरीब है, डांस करती है. इसके पास तो पैसा होगा ही नहीं. इसने तो पैसों के लिए ही शादी की होगी.''
''तो क्या उस क्रिकेटर का दिमाग नहीं है? इतना बड़ा क्रिकेटर है, दुनिया चला रहा है, उसे पता नहीं पैसों के लिए मेरे साथ है?''
''वो शादी के लिए ऐसी लड़की क्यों चुनेगा? अगर उसने गोल्ड डिगर चुना है तो उसे मालूम होगा कि एक दिन ये तो होना ही था. फिर बात खत्म.''