11 DEC 2024
Credit: Instagram
एक्ट्रेस और सोशल मीडिया सेनसेशन उर्फी जावेद एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. उन्होंने एक ओरल हाइजीन ब्रांड पर सवाल उठाए हैं.
उर्फी ने बताया कि ब्रांड ने एक विज्ञापन के लिए उनकी टीम से कॉन्टैक्ट किया और पूछा कि क्या वो स्ट्रिप करने के लिए तैयार हैं.
एक्ट्रेस ने ब्रांड पर जमकर हमला बोला है और ऑफिशियल्स को चेतावनी देते हुए कहा है कि आपको इसके गंभीर नतीजा भुगतना होगा.
उर्फी ने अपनी बात को साबित करते हुए एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया, जहां ओरल हाइजीन ब्रांड और उनकी टीम चैट साफ दिख रही है.
ब्रांड ने लिखा- हमारे दिमाग में एक स्क्रिप्ट है, क्या वो कपड़े उतारने (स्ट्रिप) के लिए तैयार होंगी?
इस पर टीम ने रिप्लाई किया- स्ट्रिप?? क्या मतलब है आपका? इस पर जवाब मिला- मतलब कपड़े उतारना है!
चैट शेयर कर उर्फी ने लिखा- ये सोच की हर सीमा को तोड़ रहा है, मेरे हर ब्रांड एक्सपीरियंस में मैंने कभी इस तरह की सोच से सामना नहीं किया.
मेरी टीम जल्द ही आपसे कॉन्टैक्ट करेगी, तो अब इसके नतीजों का सामना करने के लिए तैयार हो जाना.
उर्फी अक्सर ही अपनी बोल्ड चॉइस के लिए ट्रोल की जाती हैं. वो अक्सर ऐसे मुद्दों पर आवाज उठाती रहती हैं.