'मिडिल क्लास होने का नाटक करते हैं स्टार्स', उर्फी ने खोली पोल, आल‍िया-सारा को किया टारगेट?

10 JUNE

Credit: Credit Name

सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद अपने अतरंगी फैशन सेन्स और अनफिल्टर्ड राय के लिए अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं.

उर्फी का किसपर निशाना

लेकिन इस बार उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया है जो स्टार्स की पोल खोल रहा है. उर्फी ने कहा कि स्टार्स गरीबी की कहानियां बनाते हैं. 

इंस्टेंट बॉलीवुड को दिए इंटरव्यू में उर्फी ने कहा- मुझे तब बड़ी चिढ़-सी होती है, जब अमीर सेलेब्रिटी कहते हैं कि वो बहुत ही मिडिल क्लास हैं. 

गाली देते हुए उर्फी ने कहा- हमें पता है कि आप अमीर हो. हम बिलकुल मिडिल क्लास थे. हमने कभी फर्स्ट क्लास फ्लाई नहीं किया. 

हम इकोनॉमी में फ्लाई करते हैं. हमने कभी सामने से प्लेन नहीं देखा था यार, तुम कैसी बातें कर रही हो?

उर्फी ने आगे कहा- जब अमीर सेलिब्रिटीज मिडिल क्लास होने का नाटक करते हैं, वो ऑडियंस से रिलेट करना चाहते हैं. वो कहते हैं कि हम पैसे खर्च नहीं करते.

तो फिर आप पैसे कमा किस लिए रहे हैं? मुझे ये नाटक पसंद नहीं हैं. आप जो हो वही रहो. पैसे होना अच्छी बात है और उसे खर्च करना भी.

हालांकि उर्फी ने तो किसी का सेलिब्रिटी का नाम नहीं लिया, लेकिन यूजर्स के मुताबिक उनका निशाना सारा अली खान और आलिया भट्ट की ओर था.

कई मौकों पर आलिया और सारा को अपनी परवरिश के बारे में बात करते और ये कहते सुना गया है कि हमें ज्यादा खर्च करना अलाउड नहीं था. हमने रईसी में लाइफ नहीं बिताई है.

उर्फी का वर्कफ्रंट: वो बिग बॉस OTT 1 से सुर्खियों में आई थीं. हाल ही में एक्ट्रेस दिबाकर बैनर्जी की 'लव सेक्स और धोखा 2' में दिखी थीं.