शौहर कैसे पहनने देता है बीवी को छोटे कपड़े', सना खान के बयान पर भड़कीं उर्फी

5 NOV 2024

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्ट्रेस सना खान शोबिज की दुनिया को छोड़ चुकी हैं. निकाह के बाद हिजाब में ही रहना पसंद करती हैं. 

सना पर भड़कीं उर्फी

हाल ही में उन्होंने अपने बारे में बताया था कि कैसे उन्हें जिंदगी बेमायने लगने लगी थी. ''पता ही नहीं चला शैतान ने कब नंगा कर दिया था, तब मैंने हिजाब पहनना शुरू किया.''

साथ ही सना ने उन पतियों को भी सीख दी थी कि वो अपनी पत्नियों को रिवीलिंग कपड़े पहनने क्यों दे रहे हैं. थोड़ी तो सेल्फ रिस्पेक्ट होनी चाहिए, वो आपकी औरत है.  

सना की ये बातें उर्फी जावेद को नागवार गुजरी हैं. उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर एक्ट्रेस की क्लास लगाई है और नैतिकता का पाठ पढ़ाने पर अपनी राय दी है. 

उर्फी ने लिखा- दूसरी महिलाओं को नीचा दिखाना, अपने नए 'कपड़ों के चुनाव' की वजह से खुद को ऊंचा समझना. आपकी पसंद आपको उन लोगों से सुपीरियर नहीं बनाती जो अलग चुनाव करते हैं.

बाकी महिलाएं भी आपकी पसंद के लिए आपको शर्मिंदा कर सकती हैं, लेकिन हम ऐसा नहीं कर रहे हैं. 

सना, अगर आप जो चाहें पहन सकती हैं और नहीं चाहतीं कि कोई आपको क्रिटीसाइज करे, तो बाकी महिलाएं भी इसकी मांग कर सकती हैं.

उर्फी की इन बातों पर यूजर्स भी अपनी सहमति जता रहे हैं. लिखा- आपको जो पहनना है पहने हमें क्यों टोक रही हैं. उर्फी सही कह रही हैं. 

वहीं कई लोगों ने सना को ट्रोल करते हुए लिखा- औरत को पति की परमिशन की जरूरत क्यों है? 100 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली.