नशे में धुत एक्ट्रेस? पार्टी के बाद लड़खड़ाई, बहन ने संभाला, बोली- हम गिर जाएंगे फिर...

7 JULY 2024

Credit: Yogen Shah

फैशन क्वीन उर्फी जावेद अपने बोल्ड आउटफिट और अतरंगी फैशन सेंस के चलते अक्सर ही ट्रोल्स के निशाने पर रहती हैं. 

क्यों ट्रोल हुई एक्ट्रेस?

लेकिन इस बार उर्फी कपड़ों की वजह से नहीं, बल्कि एक दूसरी वजह से ट्रोल हो रही हैं.

दरअसल, बीती रात उर्फी को मुंबई के रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया. एक्ट्रेस इस दौरान लड़खड़ाती नजर आईं. 

उर्फी कई दफा गिरते-गिरते भी बचीं. ऐसे में एक्ट्रेस की बहन ने उनका हाथ पकड़कर उन्हें संभाला.

उर्फी की बहन फिर उन्हें पकड़कर कार तक लेकर गईं और उन्हें अंदर बैठाया. उर्फी को लड़खड़ाता देख पैप्स बोले- लगता है ज्यादा हो गई. 

उर्फी पोज के लिए भी नहीं रुक पाईं. एक्ट्रेस की बहन पैपराजी से बोलीं- प्लीज रहने दीजिए, गिर जाएंगे हम लोग. 

लड़खड़ाते हुए उर्फी के फोटोज-वीडियोज वायरल हो रहे हैं. वायरल वीडियो पर उर्फी जावेद खूब ट्रोल हो रही हैं. एक यूजर ने लिखा- ये बहुत ज्यादा ड्रंक है. 

दूसरे ने लिखा- नशे में धुत है ये, इतना कौन पीता है. वहीं, कई यूजर्स का ये भी कहना है कि उर्फी जावेद अटेंशन के लिए ड्रामा कर रही हैं. आपकी क्या राय है उर्फी के इस वीडियो के बारे में?

वर्क फ्रंट की बात करें तो उर्फी इन दिनों Splitsvilla X5 में मिसचीफ क्वीन के रूप में नजर आ रही हैं.