21 AUG 2024
Credit: Instagram
उर्फी जावेद सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. वो अकसर ही पैपराजी से हंसी मजाक करतीं, ट्रोल्स को सबक सिखाती दिखती हैं. लेकिन असल में वो भी तनाव से गुजरी हैं.
फिल्मीज्ञान को दिए इंटरव्यू में उर्फी ने बताया कि उन्हें अच्छा फील नहीं हो रहा था तो वो थेरेपी लेने लगी थीं. वो किसी से कुछ कह नहीं पाती थीं.
उर्फी बोलीं- मुझे बस लगा कि मैं खुश नहीं हूं. जैसे कुछ इशूज हैं जिन पर मुझे बात कर लेनी चाहिए.
शायद कुछ ऐसा है कहीं ना कहीं जो मेरे अंदर है और मैं नहीं बोल पा रही हूं किसी और से तो मैं थेरेपिस्ट से बोल दूं.
इसी के साथ उर्फी ने अपने टीवी के दौर के बारे में भी बात की और बताया कि कैसे उनके हाथ सिर्फ निराशा ही लगी. क्यों उन्हें काम नहीं मिल पाया.
उर्फी ने कहा- पता नहीं क्या मनहूसियत पड़ी हुई थी कि जिस शो में भी जाती तीन-चार महीने में रिप्लेस हो जाती या वो शो ही बंद हो जाता था.
पर बहुत पॉलिटिक्स भी चलती है अंदर ही अंदर. तो ऐसा नहीं है कि सिर्फ मेरी ही गलती है या मैं एक्टिंग नहीं कर पा रही थी.
अगर मैं एक्टिंग नहीं कर पा रही थी तो आपने मुझे शो में लिया क्यों. कई बार ऐसा हुआ कि बुलाया और प्रोडक्शन कंपनी को 20 पर्सेंट देने के लिए कहा गया.
मना करने पर मुझसे 20 रीटेक्स करवाए और नहीं कर पा रही हूं बोलकर रिप्लेस कर दिया गया. आप तो मुझसे ऑडिशन लेकर लाए थे ना, लेकिन धीरे धीरे मैं समझ गई कि ये मेरा इशू नहीं है.