4 Sep 2024
Credit: Urfi Javed
एक्ट्रेस उर्फी जावेद अपने शो 'फॉलो करलो यार' को लेकर सुर्खियों में आई हुई हैं. अमेजन प्राइम पर ये रिलीज हुआ है. इसमें उर्फी ने कई खुलासे किए हैं.
हाल ही में Hauterrfly संग बातचीत में उर्फी ने बताया कि वो काफी सालों से 'ब्रेस्ट सर्जरी' कराने के बारे में सोच रही हैं. एक्ट्रेस ने कहा- मैंने 2 साल से इंनरगारमेंट नहीं खरीदी है.
"मैंने इंनरगारमेंट पहननी छोड़ दी है. जब मैंने ये रियलिटी शो साइन किया था तो मैं सोच लिया था कि इसको 100 पर्सेंट रियल रखूंगी. जो है वो है."
"मैंने सोच लिया था कि मैं अपने थेरेपी सेशन्स को लेकर भी लोगों को बताऊंगी. मेरे लिए बोटॉक्स और फिलर्स फेशियल कराने जैसा है."
"मेरे लिए ये कोई छिपाने वाली बात नहीं. बहुत साधारण बात है. इस साल के खत्म होने से पहले मैं ब्रेस्ट सर्जरी करवा लूंगी. इसके लिए मैंने काफी रिसर्च की हुई है."
"मैं नवंबर या दिसंबर में फ्री हूं. ब्रेस्ट सर्जरी करवाने के लिए हमें 1 महीने का रेस्ट चाहिए होता है तो इस दौरान मैं करवा लूंगी. मेरा फाइनल है."
"मुझे फर्क नहीं पड़ता कि लोग क्या सोचेंगे या कहेंगे." उर्फी ने बोटॉक्स और फिलर को लेकर भी फैन्स को ज्ञान दिया. कहा कि फिलर वो होता है, जहां आपका वॉल्यूम बढ़ता है.
"जैसे मेरे लिप्स बड़े हो गए हैं. बोटॉक्स से क्या होता है, मसल्स टाइट होते हैं. वो वॉल्यूम ऐड नहीं करता है. थोड़ा तो इन चीजों को करवाने में दर्द होता है."
"इससे ज्यादा दर्दनाक होता है डिजॉल्वर. जब कुछ गलत हो जाता है तो डॉक्टर्स डिजॉल्वर डालते हैं, जिससे सब खत्म हो जाता है. बोटॉक्स और फिलर दोनों."
"एक डॉक्टर ने मेरे लिप्स में फिलर खराब कर दिए थे. एक साल मैं ऐसे ही लिप्स के साथ रही, फिर मैं बड़े डॉक्टर के पास गई तो उसको डिजॉल्व कराया. दर्दनाक था, पर ठीक है."