'मैं मर जाऊंगी या पागल कर दूंगी' उर्फी ने दिखाई जिंदगी की सच्चाई, मुनव्वर हैरान

16 Aug 2024

Credit: Instagram

बिग बॉस ओटीटी सीजन 1 से फेमस हुईं उर्फी जावेद का नाम आज बच्चा-बच्चा जानता है. कई सेलेब्स उनके फैशन सेंस की तारीफ भी कर चुके हैं.

उर्फी की जिंदगी पर बनी सीरीज 

अब उर्फी की जिंदगी पर एक वेब सीरीज आ रही है, जिसका नाम है 'फॉलो कर लो यार'. सीरीज का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जो काफी जबरदस्त है.

ट्रेलर में उर्फी और उनके परिवार का स्ट्रगल देखने को मिलता है. उनके बारे में कुछ ऐसी भी बातें पता चलीं, जिससे अब तक फैन्स अनजान थे.

ट्रेलर में उर्फी जावेद के घर, बहनों, मां को दिखाया गया है. उर्फी की मां कहती हैं कि 'मेरा घर मेरी बेटी के पैसों से चलता है.'

उर्फी कहती हैं- मैंने हमेशा से बड़े सपने देखे हैं. मैं मर जाऊंगी या फिर सबको पागल कर दूंगी. कई चीजों को लेकर उर्फी का उनकी बहनों संग झगड़ा भी होता है.

ट्रेलर में मुनव्वर फारूकी और ओरी भी उर्फी की तारीफ करते नजर. उर्फी की बातों ने मुनव्वर को थोड़ा हैरान भी किया. कुल मिलकर 'फॉलो कर लो यार' का ट्रेलर जबरदस्त है. 

9 एपिसोड वाली ये सीरीज  23 अगस्त 2 को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.