22 JAN 2025
Credit: Instagram
उर्मिला मातोंडकर 90s की फेमस एक्ट्रेस रही हैं, अपने एक्टिंग टैलेंट से उन्होंने करोड़ों दिल पर राज किया है. लेकिन एक्ट्रेस को एक मलाल रहा है.
उर्मिला ने TOI को दिए इंटरव्यू में बताया कि बावजूद इसके उन्होंने अपने काम से पहचान बनाई, तब उन्हें सेक्स सायरन और आइटम गर्ल के नाम से टैग किया जाता था.
उर्मिला ने कहा कि मेरे काम में 'कौन?, भूत, एक हसीना थी, पिंजर, रंगीला, मैंने गांधी को नहीं मारा जैसी फिल्में शामिल हैं. लेकिन फिर भी मुझे आइटम गर्ल या सेक्स सायरन के तौर पर ही देखा गया.
रंगीला भी एक कॉमन लड़की के बारे में है, जो बड़े सपने देखती है. आप उसकी जो सेक्सी इमेज देखते हैं, वो उसकी स्क्रीन इमेज या किसी किरदार की कल्पना है.
मुझे खुशी है कि आज मीडिया में महिलाओं के बारे में गहरी समझ और अलग नजरिया है. वरना तब मेरे काम को दरकिनार कर टैग कर दिया जाता था.
उर्मिला ने इसी के साथ राम गोपाल वर्मा के साथ अपने बिगड़े हुए रिश्ते की अफवाहों पर भी बात की और कहा कि ऐसा कुछ नहीं है कि हमारा झगड़ा हुआ हो.
मैंने उनकी फिल्म कंपनी और आग में स्पेशल गाने भी किए हैं. 90 के दशक का मीडिया मेरी हर चीज को लेकर जुनूनी था, सिवाय मेरी एक्टिंग टैलेंट के.
आज, लोग खुलकर नेपोटिज्म के बारे में बात करते हैं. उस समय भी, मेरे आस-पास ऐसे एक्टर्स थे जो फिल्मी परिवारों से थे. मेरा मिडिल क्लास से होकर पहचान बनाना, लोगों को रास नहीं आया था.
उर्मिला बोलीं कि मैंने बिना किसी सपोर्ट के अपने दम पर ये मुकाम हासिल किया है. मैं गर्व से कहूंगी कि मैं लोगों की बनाई गई स्टार हूं. मेरा काम हमेशा खुद के लिए बोलता है.