9 Feb 2025
Credit: Instagram
'कसौटी जिंदगी की' सीरियल में कोमोलिका का किरदार निभाकर उर्वशी ढोलकिया को घर-घर में पहचान मिली. फैंस उन्हें सालों बाद भी टीवी की 'कोमोलिका' के नाम से जानते हैं.
उर्वशी की अब तक की प्रोफेशनल जर्नी शानदार रही है, लेकिन पर्सनल लाइफ में उन्होंने काफी उतार-चढ़ाव देखें हैं. एक्ट्रेस का 18 साल की कम्र उम्र में ही तलाक हो गया था.
उर्वशी ने अब सालों बाद अपने तलाक पर चुप्पी तोड़ी है. एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी 16 साल की उम्र में शादी हो गई थी और 18 की उम्र में उनका तलाक हो गया था. इन सबका उनकी मेंटल हेल्थ पर काफी तगड़ा असर पड़ा है.
Hauterrfly संग बातचीत में उर्वशी बोलीं- एक वक्त ऐसा आया था, जब मैंने एक महीने के लिए खुद को कमरे में बंद कर लिया था. मैं समझना चाहती थी कि मेरे साथ हुआ क्या है.
'मैंने खुद को चुप कर लिया था. मैं किसी से भी बात नहीं करती थी. मैं ये समझने की कोशिश कर रही थी कि इन सबके साथ कैसे जिंदगी में आगे बढ़ूं. '
उर्वशी ने बताया कि उस समय वो काफी इमोशनल ट्रॉमा से गुजरी थीं. उर्वशी आगे बोलीं- मेरे बेटे जब डेढ़ साल के थे, तब से उनके पिता से कोई कॉन्टैक्ट नहीं है. उस समय मैं 18 साल की थी. मुझे छोटी उम्र में मां और पिता दोनों का फर्ज निभाना पड़ा.
उर्वशी ने कहा कि अब उनके दोनों बेटे अपने पिता के बारे में जानना ही नहीं चाहते कि वो कौन हैं? एक्ट्रेस बोलीं- हमने इस बारे में चर्चा की थी. लेकिन उन्होंने कहा- हम उनके (पिता) के बारे में जानना नहीं चाहते.
'ये पूरी तरह से उनका फैसला था. मैंने उन्हें उनके पिता के बारे में बताने की कई कोशिशें की, लेकिन वो क्लियर थे कि उन्हें नहीं जानना. फिर मैंने भी छोड़ दिया.'
उर्वशी ने कहा कि उनके मुश्किल वक्त में उनके पेरेंट्स ने उन्हें सपोर्ट किया था. एक्ट्रेस बोलीं- सेपरेशन हमेशा दर्दभरा होता है. लेकिन मैं इसे खुद को तोड़ने नहीं दे सकती थी.
'मैं बहुत यंग थी. पेरेंट्स के बिना पता नहीं मैं कैसे मैनेज करती. अगर आज मैं यहां हूं तो इसका क्रेडिट पूरी तरह से मेरे पेरेंट्स को जाता है.'
उर्वशी के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो 'कसौटी जिंदगी की', 'देख भाई देख', 'घर एक मंदिर', 'कभी सौतन कभी सहेली' जैसे कई हिट शोज में नजर आ चुकी हैं.