जवान बेटों की मां हैं उर्वशी, 45 की उम्र में करेंगी दूसरी शादी? पीछे पड़े बेटे

7 FEB

Credit: Instagram

टीवी एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया सिंगल मदर हैं. 16 की उम्र में उन्होंने शादी की. 17 साल में जुडवां बेटों को जन्म दिया था. तलाक से वो टूट गई थीं.

सिंगल मदर हैं उर्वशी

Hauterrfly संग बातचीत में एक्ट्रेस ने बताया कैसे उन्होंने दोनों बेटों को अकेले पाला. पेरेंट्स से उन्हें कितनी हेल्प मिली. दूसरी शादी पर भी रिएक्ट किया.

उर्वशी ने बताया कि मां के कहने पर उन्होंने लड़कों को हॉस्टल में डाला, ताकि वो अनुशासन में रहें. क्योंकि वो शूट की वजह से उन्हें टाइम नहीं दे पाती थीं.

उन्होंने कहा- मैं बच्चों को उनके पिता के बारे में बताने की कोशिश की. लेकिन वो नहीं जानना चाहते. वो कभी अपने पिता से मिले भी नहीं हैं.

उर्वशी ने दिल टूटने का दर्द शेयर किया. उन्होंने कहा- बच्चे होने के बाद मां-पिता सबका रोल निभाया. तलाक के बाद मैं भी परेशान हुई थी. 1 महीना रूम में बंद रही थी.

मैंने खुद को शटडाउन कर लिया था. लोगों से बात करना बंद कर दिया था. मेरे पास पैसे नहीं थे. दो बच्चों को पालना था. पेरेंट्स को भार नहीं देना चाहती थी.

उर्वशी ने बताया बेटे मुझे शादी करने को कहते हैं. एक्ट्रेस ने कहा- मेरे घर में फनी सिचुएशन है. मैंने उन्हें कहती हूं चिड़ियां को पिंजरे से बाहर निकलना चाहिए.

जाओ अपना काम करो, बाहर निकलो, अपना खुद का घर बनाओ. वो मुझे कहते हैं- आप कब शादी करके जा रहे हो. वो मुझे शादी करने को कहते रहते हो.

उर्वशी को 'कसौटी जिंदगी की' में कोमोलिका का रोल कर फेम मिला. वो बिग बॉस 6, कहीं तो होगा,  कभी सौतन कभी सहेली, चंद्रकांता जैसे शोज का हिस्सा रहीं.