उर्वशी का 'बाथरूम वीडियो' खूब हो रहा वायरल, भंग हुई एक्ट्रेस की प्राइवेसी, बोलीं- काश ये...

28 July 2024

Credit: Urvashi Rautela

कुछ दिनों पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का बाथरूम वीडियो लीक हुआ था. जब ये MMS लीक हुआ तो हर ओर एक्ट्रेस की बातें होने लगीं.

उर्वशी का MMS लीक

बाद में उर्वशी और उनके मैनेजर के बीच की बातचीत भी लीक हुआ. इस पूरे वाकया से उर्वशी काफी अपसेट हो गई थीं. कई दिनों तक वो घर से बाहर नहीं निकलीं.

हाल ही में इसी MMS बाथरूम लीक वीडियो पर उर्वशी ने रिएक्ट किया. दरअसल, एक्ट्रेस अपनी आने वाली फिल्म 'घुसपैठिए' के ट्रेलर लॉन्च पर स्पॉट हुईं.

इस दौरान उनसे जब इस लीक हुए वीडियो पर सवाल किया गया तो उर्वशी ने कहा- जिस दिन ये वीडियो क्लिप वायरल हुई थी, जाहिर सी बात है कि मैं काफी अपसेट थी.

"मेरा पूरा दिन खराब गया. ये मेरी पर्सनल लाइफ से जुड़ा वीडियो नहीं था. न ही ये मेरी पर्सनल वीडियो क्लिप थी. ये दरअसल, फिल्म में शूट किया वीडियो था जो लीक हुआ."

"हां, अगर पर्सनल लाइफ की बात करें तो मैं नहीं चाहती कि किसी भी लड़की के साथ ऐसा कुछ भी हो. और उसे इन चीजों से गुजरना पड़े."

रही बात वीडियो क्लिप के लीक होने की तो यूजर्स के बीच बहस हो रही है कि अगर ये वीडियो फिल्म से जुड़ा भी है तो भी किसी लड़की का ये लीक नहीं होना चाहिए. कुछ इसे पीआर स्टंट का नाम दे रहे हैं.