21 Sept
Credit: Social Media
उर्वशी रौतेला का नाम कई बार इंडियन क्रिकेटर ऋषभ पंत से जुड़ चुका है. दोनों की डेटिंग की भी खूब चर्चा रही.
दोनों की जोड़ी को फैंस भी एक समय पर काफी पसंद करने लगे थे, लेकिन फिर उनके ब्रेकअप की खबरों ने कई लोगों का दिल तोड़ा.
हालांकि, दोनों ने कभी न अपने रिलेशनशिप को कंफर्म किया था और ना ही ब्रेकअप को, लेकिन सोशल मीडिया पर दोनों का लव-हेट रिलेशनशिप चर्चा में बना रहता है. सोशल मीडिया पर दोनों के रिश्ते को लेकर कई मीम्स भी वायरल रहते हैं.
अब Hindi Rush संग लेटेस्ट इंटरव्यू में उर्वशी रौतेला से पूछा गया कि क्रिकेटर ऋषभ पंत संग उनका करेंट रिलेशनशिप क्या है?
इसपर एक्ट्रेस ने जवाब दिया- करेंट रिलेशनशिप अभी मेरा सिर्फ काम के साथ है. मैं अभी सिर्फ काम कर रही हूं, दूसरी चीजों के लिए मुझे वक्त नहीं मिल रहा है.
बता दें कि कुछ समय पहले उर्वशी ने RP कहकर किसी का जिक्र किया था. फैंस का मानना था कि वो ऋषभ पंत की बात कर रही हैं, लेकिन फिर उन्होंने कहा था कि RP का मतलब ऋषभ पंत नहीं बल्कि साउथ एक्टर से था.
ऐसे में उर्वशी से आगे पूछा गया कि RP (ऋषभ पंत) कौन हैं? इसपर एक्ट्रेस ने कहा कि मुझे नहीं पता कि RP कौन हैं.
मैंने जैसा बताया है कि मेरा रिलेशनशिप इस समय सिर्फ मेरे काम के साथ है. मैं सिर्फ काम पर ही फोकस कर रही हूं. बाकी जो भी अनाउंसमेंट हैं, वो आपको जल्दी मिल जाएंगी.
उर्वशी से आगे पूछा गया कि अगर ऋषभ पंत संग उनके रिश्ते (रिलेशनशिप-ब्रेकअप) को लेकर चीजें क्लियर होतीं तो इतनी बातें नहीं होतीं?
इसपर उर्वशी ने कहा- मुझे लगता है कि बॉलीवुड में जो भी ब्रेकअप होते हैं, उसे सेंसेशनलाइज करने में मीडिया का ही सबसे बड़ा हाथ है. उर्वशी ने कहा कि वो फिलहाल अपने काम को डेट कर रही हैं.