बाथरूम वीडियो लीक पर उर्वशी ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- इंसानियत के नाते मैंने...

18 JAN 2025

Credit: Instagram

कुछ वक्त पहले उर्वशी रौतेला का एक क्लिप वायरल हुआ था, जहां वो बाथरूम में कपड़े बदलते दिखी थीं. हालांकि ये क्लिप उनकी फिल्म घुपैठिया का था लेकिन इस पर खूब बवाल मचा था.

उर्वशी ने दी सफाई

उर्वशी ने इस वायरल क्लिप पर सफाई दी है. उनका कहना है उन्होंने ये सिर्फ मेकर्स के कहने पर, उनकी मदद करने के लिए किया था.

बॉलीवुड बबल को उर्वशी ने बताया कि बाथरूम सीन लीक करना एक प्लानिंग थी. फिल्म को पब्लिसिटी देने के लिहाज से ऐसा किया गया था. 

उर्वशी बोलीं- घुसपैठिया फिल्म का वो सीन था. इसकी शूटिंग मैंने 2019 में की थी, लेकिन कुछ कारणवश और फिर कोविड आया तो वो रुक गई. फिर उतने अच्छे स्लॉट नहीं मिले. 

तो उनके मेकर्स रोते हुए हमारे पास आए, बोलने लगे कि हमारी फिल्म का कोई हाइप नहीं है. उन्हें फिल्म के लिए अपनी जमीन तक बेचनी पड़ी थी. काफी नुकसान झेला था.

हमें फिल्म के लिए बज क्रिएट करनी थी. वो सड़क पर आ जाने वाले थे. तो वो हमारे पास आए और बात की कि क्या हम इस क्लिप को पहले रिलीज कर सकते हैं.

वो मूवी का ही सीन था, पहले ही शूट किया हुआ था. वो एक अवेयरनेस फैलाने के तहत ही शूट किया गया था कि कैसे लड़कियों को सतर्क रहना चाहिए. 

तो वो बस हाइप के लिए ही जारी किया गया था. बेचारे वो प्रोड्यूसर जो एकदम ही फिनिश होनेवाले हैं, उनको हेल्प करने का एक तरीका था. वो भी इंसानियत के नाते.

उर्वशी की हाल ही में डाकू महाराज रिलीज हुई है, जो कि अच्छा बिजनेस कर रही है. इसके गाने डाबिडी के लिए उन्हें खूब ट्रोल किया गया था.