'34 साल बड़े एक्टर संग वल्गर डांस', खूब ट्रोल हुई थीं उर्वशी, बोलीं- जब रिहर्सल की थी तो... 

11 FEB 2025

Credit: Instagram

उर्वशी रौतेला ने हाल ही में अपने से 34 साल बड़े एक्टर नंदमुरी बालकृष्ण के साथ डाकू महाराज फिल्म में काम किया था. 

उर्वशी ने दिया जवाब

इसका Dabidi Dibidi गाना खूब सुर्खियों में आया था. गाने में उर्वशी के स्टेप्स की खूब खिल्ली उड़ी थी. यूजर्स ने इसे घटिया और वल्गर तक बताया था. 

अब उर्वशी ने इस पर जवाब दिया है. हॉलीवुड रिपोर्टर से बातचीत में उर्वशी ने कहा कि जब रिहर्सल की थी तो ऐसा बिल्कुल नहीं लगा था. उम्मीद नहीं थी कि लोग ऐसा कहेंगे.

उर्वशी बोलीं- अगर आप मेरी रिहर्सल क्लिप देखें तो सब कुछ वाकई बहुत बढ़िया रहा. ये वैसा ही था जैसा हम आमतौर पर किसी भी गाने के लिए कोरियोग्राफी करते हैं. 

मैं मास्टर शेखर के साथ काम कर रही थी, जिनके साथ मैंने पहले भी काम किया है. ये मेरा चौथा मौका था. इसलिए ऐसा नहीं था कि मैं चौंक गई थी कि ये क्या है?

न ही कुछ ऐसा कर रही थी जो पूरी तरह से अलग हो. रिहर्सल के दौरान, सब कुछ सहज और कंट्रोल में था. 

लेकिन ईमानदारी से कहूं तो, सब कुछ इतना अचानक हुआ कि ये समझना मुश्किल हो गया कि लोग कोरियोग्राफी के बारे में इस तरह से क्यों बात कर रहे हैं. 

हमें नहीं पता था कि इसे इस तरह से लिया जाएगा क्योंकि रिहर्सल के दौरान, सब कुछ प्लानिंग के हिसाब से हुआ था. हमें कभी उम्मीद नहीं थी कि लोग इस बारे में इस तरह बात करेंगे. 

गाने पर मिले बैकलैश पर उर्वशी ने कहा कि एक टीम के तौर पर, हमने वाकई इस तरह के रिएक्शन की उम्मीद नहीं की थी.