21 FEB
Credit: Instagram
फिल्म डाकू महाराज की वजह से एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला चर्चा में बनी हुई हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं उन्होंने कितनी फीस ली थी?
मूवी में एक्ट्रेस का 3 मिनट का रोल था. बावजूद इसके उनकी फीस तगड़ी बताई जा रही हैं. मूवी के लीड एक्टर नंदमुरी बालकृष्ण हैं.
ईटी नाउ की रिपोर्ट के अनुसार, उर्वशी ने फिल्म डाकू महाराज में अपने चंद मिनट के रोल के लिए 3 करोड़ चार्ज किए हैं.
बीते वक्त में मल्टीपल फ्लॉप मूवीज देने के बावजूद उन्होंने डाकू महाराज में अपनी हर एक मिनट की परफॉर्मेंस के लिए 1 करोड़ मांगे थे.
एक्ट्रेस की नेटवर्थ 236 करोड़ बताई जाती है. इंस्टा पर उनकी 73 मिलियंस की फॉलोइंग है. इन दिनों वो अपनी बयानबाजी को लेकर चर्चा में हैं.
सैफ पर हमले की निंदा करते हुए उन्होंने डाकू महाराज का बॉक्स ऑफिस फ्लॉन्ट किया था. अपनी महंगी घड़ी और जूलरी की कीमत बताने लगी थीं.
दूसरी तरफ, अटकलें हैं डाकू महाराज के ओटीटी रिलीज से उनके सीन डिलीट कर दिए हैं. पोस्टर से भी वो गायब दिखीं.
लेकिन सूत्रों का कहना है उर्वशी ओटीटी रिलीज का हिस्सा हैं. पब्लिसिटी के लिए उन्होंने खुद के सीन्स हटाए जाने की खबरें फैलाईं.