न कराई सर्जरी, न लिए इंजेक्शन्स, फिर कैसे बदल गया उर्वशी का लुक? 

19 Jan

Credit: Urvashi Rautela

एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपनी फिल्म 'डाकू महाराज' की सक्सेस को एन्जॉय कर रही हैं. फिल्म 100 करोड़ से ऊपर अबतक कमाई कर चुकी है. 

उर्वशी का बदला लुक?

फिल्म की सक्सेस को लेकर उर्वशी मीडिया चैनल्स से रूबरू हो रही हैं. इसी बीच, एक्ट्रेस से पूछा गया कि पहले से उनका लुक काफी बदल चुका है. क्या उन्होंने किसी तरह के इंजेक्शन्स या फिर बोटॉक्स करवाया है.

इसका जवाब देते हुए उर्वशी ने कहा- एक बिलियन पर्सेंट मैं आपको ये दावे के साथ कह सकती हूं कि मैं एकदम नैचुरल हूं. मैं ऐसी ही पैदा हुई थी. 

"मैं पूरी तरह नैचुरल हूं और मैं उत्तराखंड से आती हूं तो मैं पहाड़ी हूं. मैं नेचर से आई हूं. मैंने आजतक फेस पर कुछ नहीं करवाया है."

"मैंने कभी अपनी स्किन को टच नहीं करवाया है. मैं अनटच्ड हूं. मैं ऐसी ही पैदा हुई थी और आज भी ऐसी ही हूं. तो आप कह सकते हैं कि जो उम्र के साथ बदला बस वही है."

बता दें कि उर्वशी, हिंदी सिनेमा में कम काम कर रही हैं. साउथ में इन्होंने एंट्री मारी है. इनका एक गाना है जो काफी वायरल हो रहा है. 

इसके अलावा उर्वशी किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती ही हैं. पिछले दिनों क्रिकेटर ऋषभ पंत संग इनका नाम जुड़ा था तो इसपर भी उर्वशी ने अपनी बात रखी थी.