22 जनवरी 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
उर्वशी रौतेला को अपने एक से बढ़कर एक अजीब-गरीब बयानों के बारे में जाना जाता है. एक्ट्रेस ने अब खुद को 105 करोड़ क्लब में जाने वाली पहली आउटसाइडर एक्ट्रेस बता दिया है.
उर्वशी ने हाल ही में आई फिल्म 'डाकू महाराज' में काम किया है. इसके गाने में भद्दा डांस करने के चलते एक्ट्रेस को ट्रोल किया गया था. फिल्म ने रिलीज के दो ही दिन में 105 करोड़ रुपये कमा लिये.
इस छोटी-सी सफलता का गहरा नशा उर्वशी रौतेला पर हुआ है. इसीलिए उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि 105 करोड़ क्लब में इतनी जल्दी एंटर करने वाली वो पहली आउटसाइडर एक्ट्रेस बन गई हैं.
अब उर्वशी ने तो अपनी तारीफ कर दी, लेकिन यूजर्स के लिए इसे पचा पाना मुश्किल हो रहा है. ऐसे में एक बार फिर उनका मजाक सोशल मीडिया पर उड़ने लगा है.
एक्ट्रेस के वीडियो और पोस्ट पर यूजर्स ने तमाम कमेंट किए हैं. साथ ही उनके मीम्स भी वायरल हो रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'ब्यूटी विदआउट ब्रेन.' दूसरे ने लिखा, 'आप सबकुछ फर्स्ट हो मैम. बॉलीवूड की नींव ही आपने रखी थी.'
एक और यूजर ने लिखा, 'ये अपनी फेवरेट है.' यूजर्स के साथ-साथ इंटरनेट स्टार ओरी ने भी उर्वशी की बात पर माथा पीट लिया है. ओरी ने रोने वाली इमोजी के साथ कमेंट किया, 'नो वे!'
उर्वशी रौतेला ने इससे पहले सैफ अली खान पर हुए अटैक पर अपना रिएक्शन दिया था. सैफ पर बात करते हुए एक्ट्रेस अपनी रोलेक्स घड़ी को फ्लॉन्ट करने लगी थीं, जिसकी वजह से उनकी आलोचना हुई.