23 Feb 2025
Credit: Urvashi Rautela
एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, खबर है कि उर्वशी, ओरी उर्फ ओरहान अवात्रमणि से शादी करने वाली हैं.
दरअसल, हुआ यूं कि उर्वशी ने ओरी की फोटोज पर कॉमेंट किया है. ओरी, आदर जैन और अलेखा आडवाणी की शादी अटेंड करने के लिए गए थे.
रेड कुर्ता और पायजामा ओरी ने पहना हुआ था. इसके साथ नेहरू जैकेट कैरी की थी. उर्वशी ने इस पोस्ट पर कॉमेंट करते हुए लिखा- इंतजार नहीं कर पा रही हूं तुम्हारी शादी अटेंड करने का.
इसपर ओरी ने कॉमेंट किया, मेरी या हमारी शादी? बस फिर क्या था, फैन्स के बीच इस बात की तेजी से चर्चा होने लगी. उनका कहना रहा कि क्या सच में उर्वशी, ओरी से शादी कर लेंगी?
एक फैन ने लिखा- पहली एक्ट्रेस और महिला हैं जो ओरी से शादी करने की बात कर रही हैं. पता नहीं इस बात में कितनी सच्चाई है.
एक और फैन ने लिखा- ये दुनिया उर्वशी और ओरी की है और हम लोग तो सिर्फ इसमें रहते हैं. बस अब यही देखना बाकी रह गया था.