20 May 2024
Credit: Getty Images
कान्स फिल्म फेस्टिवल में इंडियन एक्ट्रेसेस के हुस्न का जलवा दिखा. ऐश्वर्या राय के बाद रेड कार्पेट से उर्वशी रौतेला का फर्स्ट लुक सामने आ गया है.
रेड कार्पेट पर एक्ट्रेस रेड कलर के गाउन में स्टाइल में वॉक करती दिखीं. इसके बाद उन्हें समंदर किनारे फोटोशूट कराते देखा गया.
उर्वशी ने फोटोशूट का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वो गाउन में तरह-तरह के पोज देती दिख रही हैं.
फोटोशूट के दौरान जब उर्वशी का गाउन हवा में उड़ा, तो उस पर अरबी के कुछ शब्द बुने दिखाई दिये.
उर्वशी के गाउन पर अरबी में लिखे गये मैसेज का मतलब है कि आज वो जिस भी मुकाम पर हैं, उसके लिये वो भगवान की शुक्रगुजार हैं. उनकी सक्सेस का श्रेय ऊपरवाले को जाता है.
उन्होंने अपनी लाइफ में जो कुछ भी पाया है, वो सब भगवान का दिया है, जिसके लिये वो हमेशा ही उनकी एहसानमंद हैं.
अब तक शादी में एक्ट्रेसेस के लहंगे पर उनके पति का नाम या मंत्र लिखा हुआ देखा था. ये पहला मौका है जब रेड कार्पेट पर एक्ट्रेस ने गाउन पर इस तरह का कोट लिखवाया है.
वैसे उर्वशी हमेशा ही अपने जरा हटके लुक के लिये जानी जाती हैं. कान्स में भी उन्होंने साबित कर दिया कि वो सबसे अलग और खूबसूरत हैं.